सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित झाड़ियों के पास ऐसी हालत मिली लाश देखकर मचा हड़कंप

सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित झाड़ियों के पास ऐसी हालत मिली लाश देखकर मचा हड़कंप
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | — प्रदेश में निरन्तर बढ़ते अपराध पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान एक ओर प्रदेश के आला पुलिस उच्चाधिकारी भय अपराध मुक्त प्रदेश देने के बड़े बड़े करते है दावे वही दूसरी ओर लगातार ऊधम सिंह नगर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है। आये दिन यहां हत्यां, बलात्कार जैसी घटनाएं होती रहती है। फिर एक हत्या से जिले में सनसनी फैल गई। सिडकुल में हत्या कर झाड़ियों में फेंकी गई कई माह पुरानी सड़ी गली लाश मिली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के हाथ के पंजे, सिर और धड़ अलग-अलग मिले। लाश की ऐसी हालत देखकर हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित झाड़ियों के पास राहगीरों को एक नर कंकाल मिला। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ पंतनगर तपेश कुमार, सिडकुल चैकी प्रभारी पंकज कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में की पूर्ण तालाबंदी ऋचा सिंह के आग्रह पर खोले ताले आंदोलन जारी,, विस्तार से न्यूज देखे VIDEO

घटनास्थल पर पुलिस ने आसपास पड़ताल की तो हाथ के पंजे, धड़ और सिर अलग अलग पड़े हुए थे। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंका गया है। लाश कई माह पुरानी लग रही है और सड़कर कंकाल बन गई है। पुलिस ने लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके लिए आसपास के थाना क्षेत्रों से लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...