यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो वह तत्काल नजदीगी थाना व साईबर सैल के मो0न0- 8171200003 पर या टोल फ्री नम्बर.155260 पर सूचना दें।



संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम व ऑनलाइन ठगी के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल टीम को साइबर ठगी के अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त शिकायतों का सफलता पूर्वक निस्तारण करने हेतु शान्तनु पाराशर क्षेत्राधिकारी साईबर/यातायात के पर्यवेक्षण में साईबर सैल टीम के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये ठगी के शिकार हुये व्यक्तियों के खाते में धनराशियों को लगातार लौटाया जा रहा है, इसी क्रम में साइबर सैल द्वारा निम्न ठगी के शिकार व्यक्तियों के खाते में धनराशि लौटायी गयीं। तथा ठगी के शिकार व्यक्ति यों की धनराशि वापस लौटाने पर नैनीताल पुलिस साईबर सैल की सतर्कतापूर्ण कार्यवाही की प्रशंसा की जा रही है।
1- शिकायतकर्ता रमेश भट्ट पुत्र देवीदत्त भट्ट निवासी हल्दूचौड़ लालकुआ जिला नैनीताल के साथ हुयी साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर क्राईम सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि 222760/- मे से 185000/- की धनराशि बरामद कर पीडित के खाते मे वापस करायी गयी ।
2- शिकायतकर्ता ईश्वर सिह रावत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल जिला नैनीताल के साथ हुयी साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर क्राईम सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि 124158.38/- मे से 40200/- की धनराशि बरामद कर पीडित के खाते मे वापस करायी गयी ।
3- शिकायतकर्ता किरन कुमार उपाध्याय पुत्र जगदीश चन्द्र उपाध्याय निवासी सुभाषनगर हल्द्वानी, जिला नैनीताल के साथ हुयी साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर क्राईम सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि 39672/- मे से 38672/- की धनराशि बरामद कर पीडित के खाते मे वापस करायी गयी ।
4- शिकायतकर्ता महेन्द्र सिह भण्डारी निवासी पीलीकोठी मुखानी जिला नैनीताल के साथ हुयी साईबर
ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर क्राईम सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी सम्पूर्ण धनराशि 204214/- मे से 204214/- की धनराशि बरामद कर पीडित के खाते मे वापस करायी गयी ।
5- शिकायतकर्ता सूरज कुमार निवासी मुखानी जिला नैनीताल के साथ हुयी साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर क्राईम सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि 49883/- मे से 18747/- की धनराशि बरामद कर पीडित के खाते मे वापस करायी गयी ।
6- शिकायतकर्ता गोविन्द सिह मेहरा निवासी सेन्ट्रल हास्पिटल जिला नैनीताल के साथ हुयी साईबर
ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर क्राईम सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि 80000- मे से 6980/- की धनराशि बरामद कर पीडित के खाते मे वापस करायी गयी ।
जनपद नैनीताल की जनता से अपील
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password,OTP,CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, QR कोड कभी भी स्कैन ना करें। अज्ञात द्वारा की गयी वीडियो कॉल को एक्सेप्ट न करे , यदि आपको वीडियो काल कर ब्लैक मेल किया जा रहा है तो तुरन्त साईबर क्राईम सैल हल्द्वानी के दिये गये मो0न0 पर सम्पर्क करे ।जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो वह तत्काल नजदीगी थाना व साईबर सैल के मो0न0- 8171200003 पर या टोल फ्री नम्बर.155260 पर सूचना दें।
साईबर पुलिस टीमः-
- उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल
- उ0नि0 जोगा सिह
- कान्स. अरविंद बिष्ट
- कान्स. सुरेश चन्द
- कान्स. उमेश सती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595