काठगोदाम में कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता के शीशमहल में अवैध रूप से बन रहे फ्लैट को आज किया सील
महानगर में विकास प्राधिकरण से अनुमति आवास की खनन कर व्यावासिक गहरे बेसमेंट रात के अँधेरे में गली मौहल्लो में ?
आखिर शिकायत पर ही जागता है विकास प्राधिकरण JE \ AE सरकार वेतन कार्यालयों में बैठने के ???
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण युद्ध स्तर पर निरंतर अवैध निर्माण कार्यो पर कार्यवाही कर रहा है वही शहर में कई स्थानों पर देखने को मिल रहा है कि आवासीय भूमि पर बड़े बड़े व्यावासिक प्रतिष्ठान रातो रात निर्माण कार्य है जारी आखिर किसकी शह पर बेधड़क अवैध निर्माण कार्य करने वालो के हो रहे है हौसले बुलंद
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220829-WA0204.jpg.webp)
इसी क्रम में आज प्राधिकरण की टीम ने आज काठगोदाम में कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता के शीशमहल में अवैध रूप से बन रहे फ्लैट को आज सील कर दिया है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद प्राधिकरण की टीम ने शीशमहल में तीन आवासीय भवनों को मिलाकर व्यवसायिक निर्माण फ्लैट बनाने में किया जा रहा था। जिसको प्राधिकरण ने सील कर दिया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220829_152632-1.jpg)
.
ऋचा सिंह ने कहा की निर्माणकर्ता द्वारा आवासीय नक्शा पास कर व्यवसायिक निर्माण करने का काम किया जा रहा था, जिसकी शिकायत प्राधिकरण को मिली थी और आज प्राधिकरण ने सील की कार्यवाई की है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने हल्द्वानी शहर के सभी निर्माणकर्ताओ से अपील करते हुए कहा की लोग प्राधिकरण क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य बिना नक्शा पास कराए ना करें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595