वार्ड में गंदगी देख चढ़ा ईओ का पारा सफाई नायक पर गिरी गाज किया बर्खास्त> देखे VIDEO

वार्ड में गंदगी देख चढ़ा ईओ का पारा सफाई नायक पर गिरी गाज किया बर्खास्त> देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | >> जसपुर सभासद एवं ईओ ने वार्ड नंबर 9 का किया औचक निरीक्षण इस दौरान उन्हें वार्ड नंबर 9 में सफाई कर्मचारियों की संख्या काफी कम दिखाई दी | इस मौके पर ईओ ने सफाई नायक को मौके पर आने को कहा परंतु वह नहीं पहुंचा जसपुर नगर पालिका ईओ शाहिद अली ने तत्काल प्रभाव से उसे हटाकर दूसरे सफाई नायक को नियुक्त कर दिया गया –

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में डेंगू की दस्तक नगर निगम हल्द्वानी अलर्ट

यदि बात की जाए पिछले कई दिनों से सभासद हाजी युसूफ ने ईओ शाहिद अली से शिकायत की और उनका कहना है था कि सफाई नायक उनके वार्ड में ठीक से साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में असमर्थ है ,

वहीं गुरुवार दोपहर बाद सभासद रोबी पधान – सुधीर विश्नोई -सत्येंद्र कुमार -अमजद हुसैन -मोहम्मद यासीन -नफीस अंसारी के साथी वार्ड का औचक निरीक्षण किया वार्ड में दो सफाई कर्मी काम करते मिले ,जगह जगह पर गंदगी के लगे थे ढेर ईओ ने बताया सफाई नायक विनोद कुमार को बुलाया था लेकिन वह नहीं आया विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाकर उसके स्थान पर दूसरे सफाई नायक अरविंद को चार्ज दे दिया गया वही ईओ का कहना है कि गैरहाजिर अन्य सफाई कर्मियों के खिलाफ शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी इधर विनोद को उसके मूल पद पर भेजने के लिए अध्यक्ष को अनुमोदन किया गया है सभासद की शिकायत पर एवं अन्य सभासदों ने किया वार्ड का औचक निरीक्षण गैरहाजिर सफाई कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाही ईओ नगरपालिका जसपुर

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...