25 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन हेतु निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए रानीबाग को प्रस्थान करेगी।
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | हल्द्वानी वैश्य महासभा हल्द्वानी (रजि.) द्वारा परम्परा का निर्वहन करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में किया जा रहा है। वैश्य महासभा के अध्यक्ष आलोक शारदा ने बताया कि इस वर्ष 19 सितम्बर से श्री गणेश महोत्सव प्रारम्भ हो रहा है जो कि 24 सितम्बर तक चलेगा और 25 सितम्बर को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-17-at-03.28.15.jpg)
वैश्य महासभा के महामंत्री भवानी शंकर नीरज जी द्वारा बताया गया कि श्री गणेश महोत्सव का शुभारम्भ 19 सितम्बर को श्री गणेश जी की मूर्ति की भव्य स्थापना से की जाएगी। तत्पश्चात 19 सितम्बर से लेकर 24 तारीख तक प्रतिदिन प्रातः और सायं आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा।
साथ ही प्रतिदिन सायं 5:00 बजे से प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें नगर और आसपास की विभिन्न प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा भागीदारी की जाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/DSC_0270.jpg)
21 सितम्बर को सायं 05:30 बजे से 03 से 09 वर्ष के छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
22 सितम्बर को सायं 06:30 बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक एवं उत्तराखण्ड बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त मेधावी छात्र- छात्राओं को वैश्य प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/DSC02820.jpg)
23 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे से वैश्य महासभा द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
तत्पश्चात सायं 05:00 बजे से प्रख्यात भजन गायक श्री ध्रुव शर्मा जी एवं स्वर्ण श्री जी द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सायं 07:30 बजे से वैश्य समाज के परिवारों द्वारा श्री गणपति बप्पा को छप्पन भोग लगाया जाएगा
एवंम रामलीला मैदान में इस बार भी एक कला प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जिसमें हल्द्वानी और उसके आसपास रहने वाले कलाकार अपने द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट चित्रों को कला प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/DSC_0547.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/DSC_0525.jpg)
24 सितम्बर को दोपहर 12:00 बजे से विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक विषयों (श्री गणपति महाराज का चित्र व मिशन चन्द्रयान-3 का चित्र) को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/DSC_0498.jpg)
25 सितम्बर को प्रातः 8:00 बजे विसर्जन पूजा, हवन एवं आरती व दोपहर 12:30 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है तत्पश्चात दिन में भव्य शोभायात्रा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/DSC_0352.jpg)
श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन हेतु निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए रानीबाग को प्रस्थान करेगी।
वैश्य महासभा हल्द्वानी (रजि.) श्री गणेश महोत्सव 2023 में हल्द्वानी नगर की सभी सम्मानित जनता को सपरिवार सादर आमंत्रित करती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595