मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जबरदस्त प्रहार

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जबरदस्त प्रहार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \ बाजपुर। देश के करोड़ो युवाओ के भविष्य के साथ केंद्र सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है | जिसके विरोध में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बाजपुर में सत्याग्रह का नेतृत्व किया। आर्य ने भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना को देश के युवाओं से छलावा बताते हुए सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। कहा कि भाजपा ने आज अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के युवाओं को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया है। देश के युवाओं के क्रोध की आग में जल रहा है तो प्रधानमंत्री युवाओं का भविष्य बरबाद करने वाली इस योजना की तारीफ करने में अपनी पूरी टीम लगाकर युवाओं को धोखा देने पर उतारू हैं। सरकार अगर यह सोचती है कि इस तरह वह इस योजना को युवाओं पर थोप देगी तो उसे कृषि कानूनों का हश्र याद कर लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के चलते राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के पर्वतीय से लेकर मैदानी क्षेत्रों के सभी शहरों में सत्याग्रह का किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खेल व खिलाड़ियों को आगे बढाने के लिए सरकार कर रही लगातार प्रयास-रेखा आर्या

केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा कि देश के एक एक संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने के बाद अब मोदी सरकार की कुदृष्टि अब सेना पर पड़ गयी है। अग्निपथ योजना को लाकर मोदी सरकार ने युवाओं, सेना व देश तीनों के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान में सेना के तीनों अंगों में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। पिछले दो सालों से सेना में कोई भर्ती नहीं हुई। भर्ती के नाम पर जो प्रक्रिया चल भी रही थी वह अग्निपथ योजना की घोषणा होते ही सब समाप्त कर दी गयी। श्री आर्य ने कहा कि अभी तक जो सेना में जवान भर्ती होता था वो 15 से 18 वर्ष तक अपना योगदान देता था और अवकाश प्राप्त होने तक उसे पदोनत्ति व अवकाश प्राप्त होने के बाद पेंशन व अन्य सुविधाएं मिलती थी, किंतु अग्निपथ की घोषणा के साथ ही सेवा का कार्यकाल चार वर्ष, कोई पदनाम पदोनत्ति कोई पेंशन व अवकाश प्राप्ति के बाद कोई सुविधा नहीं मिलेगी।