स्मैक तस्करी की बड़ी मछली लाखो की समैक एवम लम्बे समय से फरार स्मैक का मुख्य सप्लायर आनन्द चन्द्रा
दूसरा आरोपी कैलाश शर्मा उर्फ चीमा पहाडी क्षेत्रों में करता था स्मैक का अवैध कारोबार नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
सत्यनारायण गली हल्द्वानी में स्थित मदर डेयरी पर दबिश देकर मुख्य सप्लायर
मोटर साईकल स्पलैण्डर UK- 04N-3958 जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से 12.20 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद की गयी।
स्मैक रूद्रपुर स्थित आवास विकास निवासी गुड्डू भाई बिरयानी वाले से खरीदकर लाता है
हल्द्वानी व पहाडी क्षत्रों में अपने एजेन्टों के माध्यम से सप्लाई करता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीमों को ₹5000/-रू0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
” HS NEWS – ATUL AGARWAL -HALDWANI |




पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के लक्ष्य नशा मुक्त जनपद नैनीताल को सार्थक परिणाम देने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा सरकारी वाहन डायल 112 वाहन से नाईट पैट्रौलिंग/गस्त के दौरान 01 अंजान व्यक्ति धर्मकांटा वाली गली में स्थित एक मकान के गेट के पास बैग लिये खडा दिखा तथा उसके साथ 02-03 लडके भी खडे नजर आये घटनास्थल में मौजूद बैग पकडे हुए संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने पकड लिया और तलाशी ली गयी तो उसके पास 110 ग्राम अवैध स्मैक मिली। जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लेकर व्यक्ति को उसके जुर्म से अवगत कराकर मौके से गिरफ्तार किया गया।

मौके पर मौजूद लडको में अफरा तफरी मच गयी और वे सभी सकपकाकर भागने लगे और फरार हो गये। परन्तु पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम कैलाश शर्मा उर्फ चीमा निवासी धर्मकांटा अंबिका धर्मकांटा वाली गली मोतीनगर गैस गोदाम रोड मुखानी बताया
स्मैक माफिया फंसा पुलिस के जाल में लंबे समय से फरार मुख्य सप्लायर 110 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
उसने कहा कि वह स्मैक बनभूलपुरा निवासी मुख्य सप्लायर आनन्द चन्द्रा पुत्र राधे लाल से खरीदकर लाया था और अपने अंबिका कॉलोनी स्थित मकान से ही हल्द्वानी समेत पहाडी क्षेत्र के युवाओं को स्मैक की सप्लाई करता है।
आज रात भी हमारी स्मैक सप्लाई की योजना थी और मुख्य सप्लायर आनन्द से अतिरिक्त मात्रा में स्मैक लाकर अन्य पहाडी क्षेत्रों के युवाओं को भी बेची जानी थी। पुलिस टीम द्वारा तस्कर से प्राप्त सूचना पर तत्काल सी0ओ0 हल्द्वानी को तस्करी की योजना एवं मुख्य सप्लायर के बारे में जानकारी दी गयी।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम कैलाश शर्मा उर्फ चीमा निवासी धर्मकांटा अंबिका धर्मकांटा वाली गली मोतीनगर गैस गोदाम रोड मुखानी बताया और उसने कहा कि वह स्मैक बनभूलपुरा निवासी मुख्य सप्लायर आनन्द चन्द्रा पुत्र राधे लाल से खरीदकर लाया था और अपने अंबिका कॉलोनी स्थित मकान से ही हल्द्वानी समेत पहाडी क्षेत्र के युवाओं को स्मैक की सप्लाई करता है। आज रात भी हमारी स्मैक सप्लाई की योजना थी और मुख्य सप्लायर आनन्द से अतिरिक्त मात्रा में स्मैक लाकर अन्य पहाडी क्षेत्रों के युवाओं को भी बेची जानी थी। पुलिस टीम द्वारा तस्कर से प्राप्त सूचना पर तत्काल सी0ओ0 हल्द्वानी को तस्करी की योजना एवं मुख्य सप्लायर के बारे में जानकारी दी गयी।
जिस पर सी0ओ0 हल्द्वानी द्वारा तुरन्त ही प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी को टीम गठित कर मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। आदेशानुसार हल्द्वानी पुलिस की टीम द्वारा तत्काल मुखबिर की सुचना पर मुख्य सप्लायर की तलाशी व चैकिंग करते हुए सत्यनारायण गली हल्द्वानी में स्थित मदर डेयरी पर दबिश देकर मुख्य सप्लायर को उसकी मोटर साईकल स्पलैण्डर UK- 04N-3958 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाश पर कब्जे से 12.20 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद की गयी।
मुख्य सप्लायर आनन्द चन्द्रा से पूछताछ- मुख्य सप्लायर से स्मैक की खरीद फिरोख्त के बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह स्मैक रूद्रपुर स्थित आवास विकास निवासी गुड्डू भाई बिरयानी वाले से खरीदकर लाता है और हल्द्वानी व पहाडी क्षत्रों में अपने एजेन्टों के माध्यम से सप्लाई करता है। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराकर कोतवाली हल्द्वानी में ए0न0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया। अभियुक्त थाना मुखानी में पंजीकृत अभियोगों में भी वांछित चल रहा था।
1- अभियुक्त का नाम व मुकदमे का विवरण व बरामदगी।
नाम- कैलाश शर्मा उर्फ चीमा निवासी धर्मकांटा अंबिका धर्मकांटा वाली गली मोतीनगर गैस गोदाम रोड मुखानी।
मु0अ0सं0- 182/2023, धारा-8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना मुखानी।
घटनास्थलः- अम्बिका धर्मकांटा वाली गली अभियुक्त के घर के बाहर, मुखानी -110 ग्राम अवैध स्मैक।
2- मुख्य सप्लायर का नाम, मुकदमे का विवरण व बरामदगी।
नाम- आनन्द चन्द्रा पुत्र राधे लाल निवासी पानी की टंकी के पास गांधीनगर, वार्ड नं0-27 थाना बनभूलपुरा उम्र-29 वर्ष।
मु0अ0सं0- 353/2023, धारा- 8/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना हल्द्वानी।
घटनास्थलः- सत्यनारायण मंदिर वाली गली में स्थित मदर डेयरी के पास कालाढुंगी रोड।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आनन्द चन्द्राः-
- मु0अ0सं0-110/23 धारा-8/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना मुखानी।
- मु0अ0सं0- 182/2023, धारा-8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना मुखानी।
पुलिस टीम मुखानीः-
1 रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी।
- राजवीर सिंह नेगी, एस0ओ0जी0 प्रभारी।
- म0उ0नि0 प्रीति0, चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 हल्द्वानी।
- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह, एस0ओ0जी0।
- हे0कानि0 सोबन सिंह, थाना मुखानी।
- कानि0 अशोक रावत, एस0ओ0जी0।
- कानि0 दिनेश नगरकोटी, एस0ओ0जी0।
- कानि0 भानू प्रताप ओली, एस0ओ0जी0।
- कानि0 अनिल गिरी, एस0ओ0जी0।
- कानि0 गोविन्द जीना, थाना मुखानी।
पुलिस टीम कोतवाली हल्द्वानीः-
- धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर।
- हे0कानि0 नारायण चौकी
हीरानगर।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595