![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-02-at-04.16.34-11.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 06.11.2022 को श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित ढोलक बस्ती में जाकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वीरांगना संस्था के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वहां उपस्थित सभी परिजनों और बच्चों को निम्न बातों को बताया गया:-
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
➡️बस्ती के लोगों को अपने बच्चों से कूड़ा बिनने व भिक्षावृत्ति वालों कार्यों को न कराने तथा स्कूलों में दाखिला दिलाकर शिक्षित करने की अपील की गई।
➡️ बच्चों को शिक्षा दिलाने में हर संभव सहयोग देने के लिए भी अस्वस्त्त किया गया।
➡️ सभी से स्वच्छ वातावरण बनाने तथा अच्छा खान पान अपनाने की भी अपील की गई।
➡️ वीरांगना संस्था की प्रतिनिधि श्रीमती गुंजन अरोरा द्वारा सभी परिजनों तथा बच्चों को अच्छे विचार तथा कुशल जीवन शैली के लिए लाभकारी टिप्स दिए गए।
➡️ नैनीताल पुलिस का उद्देश्य जिले के हर बच्चे के भविष्य को उज्जवल करना तथा बच्चों को भिक्षावृत्ति छोड़ अच्छी शिक्षा दिलाना है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595