7 नवम्बर को भवाली से खैरना तक क्षिप्रा नदी में चलेगा वृहद सफाई अभियान – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल
 
• सफाई अभियान की सफलता के लिए क्षेत्र को 10 सेक्टर विभाजित करते हुए नामित किये गए है नोडल अधिकारी- जिलाधिकारी।

 7 नवम्बर को भवाली से खैरना तक क्षिप्रा नदी में चलेगा वृहद सफाई अभियान – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल • सफाई अभियान की सफलता के लिए क्षेत्र को 10 सेक्टर विभाजित करते हुए नामित किये गए है नोडल अधिकारी- जिलाधिकारी।
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने भवाली से खैरना तक क्षिप्रा नदी क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया है। इस सफाई आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने संपूर्ण क्षेत्र को 10 सेक्टरों में विभाजित करने के साथ ही नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।

जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सफाई अभियान में क्षेत्र के सभी व्यापारियों, ग्राम वासियों, स्वयं सहायता समूहों, अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली छात्रों का भी सहयोग प्राप्त करते हुए अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  रसकिया नाले में अवैध निर्माण कार्यो में मिलीभगत के लगाए अधिकारियो पर लगाए गम्भीर आरोप

क्षेत्र को 10 सेक्टर के विभाजित किया गया है जिसमें सेक्टर भवाली -रामगढ़ रोड तिराहे व घोड़ाखाल, भीमताल रोड तिराहे से भवाली नगर की ओर काली माता मंदिर तक अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली को तथा काली माता मंदिर भवानी से भवाली बाजार की ओर देवी मंदिर तक खंड विकास अधिकारी भीमताल, देवी मंदिर भवाली से अल्मोड़ा रोड एम ई एस तक अधिशासी अभियंता जल संस्थान नैनीताल, एम0 ई0 एस0 गेट वाली से पेट्रोल पंप होते हुए श्मशान घाट भवाली तक अपर परियोजना निदेशक डीoआरoडीoएo नैनीताल, सेनेटोरियम नैनीताल रोड से भवाली कोतवाली होते चौराहा रोडवेज स्टेशन भवाली तक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी भीमताल, भवाली से निगलाट तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी नैनीताल, निगलाट से कैची मंदिर तक परियोजना निदेशक, डीoआरoडीoएo नैनीताल कैची मंदिर से निगलाट तक जिला पंचायत राज अधिकारी नैनीताल, रातीधाट से गरमपानी तक खंड विकास अधिकारी बेतालघाट, गरमपानी से खैरना पुल तक जिला युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...