उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को किया गया पुरस्कृत
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट, SSP Nainital द्वारा आज दिनांक 23 मार्च 2023 को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, पुलिस संचार केंद्र नैनीताल पुलिस कार्यालय नैनीताल, कोतवाली मल्लीताल एवं फायर स्टेशन मल्लीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन की सशस्त्र सलामी गार्द द्वारा एसएसपी महोदय को सलामी के माध्यम से अभिवादन प्रकट किया गया। तत्पश्चात एसएसपी नैनीताल द्वारा संपूर्ण पुलिस लाइन परिसर का भौतिक मुआयना किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-07.03.05.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-06.58.55.jpeg)
➡️ इस दौरान संपूर्ण पुलिस लाइन परिसर में साफ – सफाई की बेहतरीन व्यवस्था और पुलिस लाइन के समस्त उपकरणों/मशीनरी इत्यादि का उत्कृष्ट रखरखाव रखे जाने पर श्री भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल सम्मानित किया गया।
➡️ पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं जैसे (लाईन कार्यालय, गणना कार्यालय, शस्त्रागार, सीएसडी कैन्टीन, व्यायामशाला, स्टोर, सीसीटीएनएस प्रशिक्षण केंद्र, जीआईएस शाखा, जिला फिंगर प्रिंट ब्यूरो तथा परिवहन शाखा का निरीक्षण कर कार्यालयों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों, खेलकूद सामग्री एवं आपदा उपकरणों का भी रखरखाव चेक किया गया।
➡️ कर्मचारी भोजनालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मैस में पुलिस भी कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। एसएसपी द्वारा अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में पुलिस कार्मिकों को उनकी इच्छा अनुसार हाइजेनिक एवं पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाए जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।
⚪🟤🔵🔴🟢🟣⚫⚪🟤🔵
निरीक्षण परिवहन शाखा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-06.58.53-1.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-07.03.04.jpeg)
➡️ परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान उपनिरीक्षक परिवहन को निर्देशित किया गया वाहनों कि रिजर्व वाहनों की पर्याप्त मेंटेनेंस रखी जाए जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति पर वाहनों को तत्काल उपयोग किया जा सके।
रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, श्री रमेश सिंह नेगी सुविधा पुलिस लाइन नैनीताल, श्री राम सिंह सिपाल लाइन मेजर, अपर उप निरीक्षक श्री महिपाल सिंह, अपर उप निरीक्षक श्री झिरेंद्र राणा, अपर उप निरीक्षक श्री जय सिंह भंडारी सहित अन्य समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
🔵🟤⚪⚫🟣🟢🟡🟠🔴🔵
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-07.03.03.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-06.58.54.jpeg)
वार्षिक निरीक्षण पुलिस संचार केंद्र नैनीताल
एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस संचार केंद्र नैनीताल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस कंट्रोल रूम के अंतर्गत समाहित पुलिस वायरलैस आरटी सैट, सीसीटीवी कंट्रोल रूप की अध्यावधिक स्थिति, डायल 112 हेल्पलाइन नम्बर की त्वरित कार्यवाही, पोलनेट सहित अन्य शाखाओ के महत्वपूर्ण दस्तावेजो की अध्यावधिक स्थिति जाँची गयी। जिस दौरान कार्यालय के समस्त दस्तावेजो की अध्यावधिक स्थिति एवं कार्यो का आंकलन सकुशल पाया गया।
पुलिस संचार केन्द्र के वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री गिरिजा शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस संचार केन्द्र नैनीताल, श्री राजकुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस संचार केन्द्र सहित संचार केन्द्र के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
🔵🔴🟤⚪🟡🟠⚫🟣🟢🔵
वार्षिक निरीक्षण कोतवाली मल्लीताल जनपद नैनीताल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-06.58.58.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-07.03.02.jpeg)
कोतवाली मल्लीताल के वार्षिक निरीक्षक के दौरान सर्वप्रथम थाने की सुसज्जित सशस्त्र गार्द द्वारा एसएसपी नैनीताल महोदय को सलामी दी गयी। इसके पश्चात सम्पूर्ण कोतवाली परिसर का भौतिक मुआयना करते हुए कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था जाँची गयी।
➡️ मुआयना के दौरान कोतवाली के टेलीफोन ड्यूटी, आर.टी. सैट, सीसीटीवी कैमरा निगरानी की जाँच, सीसीटीएनएस कार्यालय के आँनलाइन कार्यो की अध्यावधिक स्थिति जाँची गयी। इस दौरान थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरो का मुआयना करते हुए उनकी अध्यावधिक स्थिति जाँची गयी। थाने के मालखाने के निरीक्षण के दौरान माल मुकदमाती मालो बेहतरीन रख रखाव एवं आपदा उपकरणो का तैयारी हालत में रखा जाना पाया गया जिस पर कोतवाली मल्लीताल के हेड मुहर्रिर अ.उ.नि. श्री राजेन्द्र मेहरा को पुरस्कृत किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के शस्त्रागार में रखे शस्त्रो का मिलान जीपी लिस्ट से किया गया साथ ही थाने के पुलिस कर्मियों से शस्त्राभ्यास भी करवाया गया। कोतवाली मल्लीताल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री धर्मवीर सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, श्री दीपक बिष्ट व.उ.नि. मल्लीताल, उ0नि0 श्री अभिनाश मौर्य, उ0नि0 श्री धाम सिंह पांगती सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-06.59.02.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-23-at-06.59.01.jpeg)
निरीक्षण का फायर स्टेशन मल्लीताल
आगामी ग्रीष्म ऋतु सीजन के दृष्टिगत एसएसपी नैनीताल द्वारा आज फायर स्टेशन मल्लीताल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संपूर्ण फायर स्टेशन परिसर की साफ-सफाई बेहतरीन पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अग्निशमन वाहन एवं अग्निशमन उपकरण मौजूदा एवं तैयारी हालत में है जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान अग्निशमन एवं राहत बचाव के दौरान त्वरित कार्यवाही की जा सके।
➡️ निरीक्षण के दौरान एसएसपी नैनीताल द्वारा बताया गया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों, जंगलों एवं पॉश इलाकों में आगजनी की अधिकांश घटनाएं प्रकाश में आती हैं। जिनमें नियंत्रण हेतु आपदा एवं अग्निशमन पुलिस टीम एवं अग्निशमन उपकरणों का तैयारी हालत में रहना अति आवश्यक है।
🔴🔵🟢🟠⚪🟡🟣🟤⚫🔴
वार्षिक निरीक्षक पुलिस कार्यालय नैनीताल
श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा अंत में पुलिस कार्यालय नैनीताल की सभी शाखाओ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में साफ-सफाई सही पायी गयी। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रधान लिपिक कार्यालय के अभिलेख रिकार्ड रूम में जो पत्रावलियाँ/दस्तावेज बीट आउट (डिस्पोज) की जानी है उन्हे सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में कमेटी गठित कर समयानुसार डिस्पोज करवाया जाये। इस दौरान प्रधान लिपिक कार्यालय के महत्वपूर्ण पत्रावलियों, रजिस्टरो, चरित्र पंजिकाओ सहित अन्य दस्तावेजो का गहनता के साथ अध्ययन करने पर उनकी अध्यावधिक स्थिति पायी गयी, जिस हेतु प्रधान लिपिक श्री गोविन्द सिंह मेहता के सुपरविजन को सराहा गया। इसके पश्चात आंकिक कार्यालय में मौजूदा बजट को जनपद के थानो में समयानुसार भुगतान हेतु आंकिक को निर्देशित किया गया साथ ही अधीनस्थो को निर्देशित किया गया कि पुलिस कार्मिको के वेतन, भत्ते, यात्रा बिल, मेडिकल बिल को मौजूदा बजट के आधार पर समयानुसार आवंटन कर दिया जाये जिससे पुलिस कार्मिको को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे। इसके पश्चात पुलिस कार्यालय नैनीताल की विभिन्न शाखाओ सम्मन सैल, महिला सैल, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी का वार्षिक निरीक्षण करते हुए दस्तावेजो की अध्यावधिक स्थिति जाँची गयी।
सम्पूर्ण पुलिस कार्यालय के भौतिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टेलफोन कक्ष में सीलन के कारण दीवारे खराब हो रही है जिसे ठीक कराये जाने हेतु अधिनस्थो को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, निरीक्षण श्री नारायण सिहं, प्रभारी डीसीआरबी/सीसीटीएनएस/सम्मन सेल/महिला सेल, श्री भूपेंद्र सिंह पटवाल, एसआईएमटी नैनीताल, श्री गोविन्द सिंह मेहता प्रधान लिपिक, श्री हेम चन्द्र सती, आंकिक सहित निरीक्षण टीम में श्री चन्द्रशेखर भट्ट, (आशुलिपिक), श्री दान सिंह मेहता, (वाचक) एसएसपी नैनीताल मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595