रश्मि लमगड़िया एबीवीपी प्रत्याशी पर धन बल पर टिकट खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं से अपील कि वह 21 दिसंबर को अपना नामांकन करेंगी और सभी छात्र/ छात्राओं से नामांकन के दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विगत पिछले चुनावो में भी टिकट को लेकर एबीवीपी संगठन में हुआ था घमासान | जगदम्बा नगर स्तिथ कार्यालय में एबीवीपी संगठन से टिकिट न मिलने पर कार्यालय में की गई थी तोड़फोड़ जिसकी खबर एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र की बनी थी सुर्खिया वही काफी लम्बे समय के अंतराल पश्चात इस वर्ष भी छात्र संघ के चुनावो में रश्मि लमगड़िया के द्वारा टिकट न मिलने पर गम्भीर आरोप लगाए गये
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक एबीवीपी संगठन की सक्रिय कार्यकर्ती रश्मि लमगड़िया को संगठन द्वारा छात्र संघ चुनाव में टिकट न मिलने पर रश्मि लमगड़िया ने संगठन के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक डाला | रश्मि लमगडिया ने बताया कि एबीवीपी की ओर समर्पित कार्यकर्ता थी और काफी समय से छात्र राजनीति में सक्रिय रही और टिकट की प्रबल दावेदार थी। रश्मि लमगडिया ने बताया कॉलेज के चुनाव में राजनीतिक दलों का दखल बढ़ता जा रहा है और धनबल का भी जमकर दुरुपयोग हो रहा है।
एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है एबीवीपी से प्रत्याशी रही रश्मि लमगडिया ने टिकट न दिए जाने से किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान। एबीवीपी के पदाधिकारियों पर लगाया रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595