छात्र संघ चुनाव > रश्मि लमगड़िया चुनाव लड़ एबीवीपी वोटो को लगाएंगी सेंध एबीवीपी पर लगाए गंभीर आरोप>>>देखे VIDEO

छात्र संघ चुनाव > रश्मि लमगड़िया चुनाव लड़ एबीवीपी वोटो को लगाएंगी सेंध एबीवीपी पर लगाए गंभीर आरोप>>>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

रश्मि लमगड़िया एबीवीपी प्रत्याशी पर धन बल पर टिकट खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं से अपील कि वह 21 दिसंबर को अपना नामांकन करेंगी और सभी छात्र/ छात्राओं से नामांकन के दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

विगत पिछले चुनावो में भी टिकट को लेकर एबीवीपी संगठन में हुआ था घमासान | जगदम्बा नगर स्तिथ कार्यालय में एबीवीपी संगठन से टिकिट न मिलने पर कार्यालय में की गई थी तोड़फोड़ जिसकी खबर एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र की बनी थी सुर्खिया वही काफी लम्बे समय के अंतराल पश्चात इस वर्ष भी छात्र संघ के चुनावो में रश्मि लमगड़िया के द्वारा टिकट न मिलने पर गम्भीर आरोप लगाए गये

यह भी पढ़ें 👉  क्यों की भाई ने बहन के घर आत्महत्या जानिए पूरा मामला ……

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक एबीवीपी संगठन की सक्रिय कार्यकर्ती रश्मि लमगड़िया को संगठन द्वारा छात्र संघ चुनाव में टिकट न मिलने पर रश्मि लमगड़िया ने संगठन के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक डाला | रश्मि लमगडिया ने बताया कि एबीवीपी की ओर समर्पित कार्यकर्ता थी और काफी समय से छात्र राजनीति में सक्रिय रही और टिकट की प्रबल दावेदार थी। रश्मि लमगडिया ने बताया कॉलेज के चुनाव में राजनीतिक दलों का दखल बढ़ता जा रहा है और धनबल का भी जमकर दुरुपयोग हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में दो हज़ार पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती –डीजीपी

एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है एबीवीपी से प्रत्याशी रही रश्मि लमगडिया ने टिकट न दिए जाने से किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान। एबीवीपी के पदाधिकारियों पर लगाया रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप।

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...