
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कालाढूंगी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर कई आवाजे आ रही है। कालाढूंगी विधानसभा सीट पर कोई सुरेश भट्ट को चुनावी मैदान में देखना चाहते है तो कोई बंशीधर भगत को। भाजपा के कार्यकर्ताओं में फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ इधर के समर्थक है तो कुछ उधर के समर्थक और कुछेक दोनों के समर्थक है। जो दोनों नावों में सवारी करते नजर आ रहे है। पार्टी हाईकमान का फैसला आना बाकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगी विधानसभा सीट पर सुरेश भट्ट




को टिकट मिलने की सम्भावनाएं तेजी से बलवती हो रही है वही कुछ लोगों का मानना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बंशीधर भगत

को हल्द्वानी विधानसभा सीट से पार्टी चुनाव लड़ाने की तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि भाजपा किसे किस सीट से चुनावी मैदान में उतारेगी। फिलहाल अभी सहमति से लिस्ट बन रही है। विगत कई वर्षों से सुरेश भट्ट भी कालाढूंगी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे है जिसे आलाहाईकमान भी नजर अंदाज नहीं कर सकता। बहरहाल कालाढूंगी विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है। एक ओर सिटिंग विधायक बंंशीधर भगत है तो दूसरी ओर भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता सुरेश भट्ट दोनों ही कालाढूंगी विधानसभा सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए बैठे है। यही हाल कालाढूंगी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का भी है। एक आवाज महेश शर्मा

की गूंज रही है तो दूसरी आवाज भोला दत्त भट्ट की। क्षेत्र के लोगों में भोला दत्त भट्ट

का नाम ज्यादा मसहूर होता नजर आ रहा है। भोला दत्त भट्ट को लेकर लोगों का कहना है कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही है, जो अभी भी अनवरत लोगों के सुख दुःख में साथ खडे रहने के साथ ही कांग्रेस में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे है। फिलहाल अभी दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारे है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595