कुछ बाते कैमरे के सामने न बोलने में ही कर्मचारियों का हित होता है -यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा
बोहरा का कहना है कि ऐसा क्या है कि आज की भी सहमति कुछ ही पलों के बाद अहसमिति में बदल जाती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-45.jpg)
हल्द्वानी | सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के उपनल कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर 78 दिन धरना प्रदर्शन किया गया , वही मुख्यमंत्री के जनप्रतिनिधि कोरंगा के द्वारा वार्ता के उपरान्त उपनल कर्मचारी देहरादून मुख्यमंत्री एवं धन सिंह रावत से मिलने पहुंचे ,अध्यक्ष यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा के द्वारा जानकारी दी गई कि 78 दिन से चल रहे धरने स्थल में मुख्यमंत्री ने पहुंचकर आश्वासन देकर हमारा धरना समाप्त कराया, बोहरा के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के द्वारा हम को भरोसा दिलाया गया कि , आप की मांगों को जल्द ही पूरा करेंगे एवं 78 दिन का वेतनमान जल्दी ही दिलवाया जाएगा ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211208_131910.jpg)
हमारे जनप्रतिनिधि कोरंगा आप से वार्ता करेंगे इस आश्वासन पर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के उपनल कर्मचारियों के द्वारा अपना धरना समाप्त किया गया , उनके द्वारा बताया गया कि प्रदेश के मुखिया की बात को रखते हुए सभी कर्मचारियों ने धरना समाप्त किया , बोहरा के द्वारा जानकारी दी गई कि धन सिंह रावत के संग मीटिंग होने के बाद सभी की सहमति के बाद अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा धरना समाप्त किया गया , लेकिन वही बोहरा का कहना है कि ऐसा क्या है कि आज की भी सहमति कुछ ही पलों के बाद अहसमिति में बदल जाती है ,
ऐसा क्या कारण होता है कि हम कर्मचारियों को कई दौर की वार्ता और मीटिंग करनी पड़ती है सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ता है , अध्यक्ष बोहरा के द्वारा बताया गया कि पिछले 3 दिनों से देहरादून पहुंच कर धन सिंह रावत के घर भी पहुंचे वार्ता भी की गई मुख्यमंत्री से भी मिले उनके द्वारा बताया गया कि चिकित्सा सचिव पंकज पांडे फोन पर वार्ता की गई वही मौखिक रूप से भी कहा गया अपनी मांगों से संबंधित फाइल एवं 78 दिन का वेतनमान जो बनता है उसकी फाइल साथ लेकर ही जाइए वही उनके द्वारा बताया गया कि अगले दिन जब सचिवालय पहुंचते हैं वहां पर हड़ताल प्रारंभ हो जाती है , जिसके कारण हमको लिखित आदेश नहीं प्राप्त हो सका ,
हल्द्वानी के एक वैंकट हाल मीटिंग में यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा के द्वारा कहा गया कुछ बाते कैमरे के सामने न बोलने में ही कर्मचारियों का हित होता है , अभी हम अगली रणनिति का खुलासा कैमरे के सामने नहीं कर सकते , परन्तु यदि जल्द ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता तो हम अपनी रणनिति के अनुसार ही सभी कर्मचारी लामबंद होंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595