संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | जहां एक और प्रदेश में मौजूदा सरकार जीरो टॉलरेंस के बड़े-बड़े दावे करती है आए दिन प्रदेश के मुखिया एवं उच्च अधिकारियों के द्वारा सरकारी कार्यालयों के कार्यकलापों को लेकर लगातार की जा रही है छापेमारी वहीं दूसरी ओर ब्यौरा खाम बंदोबस्ती काठगोदाम में भूमि क्रय विक्रय का हुआ मामला उजागर !
प्रथम पक्ष विक्रेता भूमि स्वामी जगदीश चन्द्र पुत्र
प्रह्लाद दत्त निवासी ग्राम ब्यूराखाम तहसील हल्द्वानी के द्वारा
द्रितीय पक्ष क्रेता शिव सिंह पिलख्वाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बमन भिड़ी , तहसील व जिला बागेश्वर को
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-13-at-9.29.16-AM-1.jpeg)
खसरा ( खेत ) न0 6 रकवा व पैमाइशी
पूरव दिशा 54 फिट ,पश्चिम दिशा 42 फिट ,उत्तर दिशा 34 फिट , एवम दक्षिण दिशा 36 फिट
यानि कि कुल वर्गफीट 1680 / 156 .13 वर्ग मीटर समस्त अधिकारों के तहत भूमि विक्रय की गई
एक शिक्षक क्रय की गई जमीन पर अधिकार पाने के लिए निरंतर 10 मई से लगा रहा है सरकारी कार्यालय के चक्कर पीड़ित शिक्षक का कहना है कि सरकारी कार्यालय में बैठे अधिकारियों की उदासीनता के चलते न्याय की गुहार लगाते हुए अधिकारियों के कार्यालय में अपनी पीड़ा बताने के बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारी न्याय दिलाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं वही पीड़ित शिक्षक के द्वारा विक्रेता भूमि मालिक के साथ अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अपनी जान माल के खतरे की बात भी कही गई है इस विषय में हल्द्वानी तहसील के कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार महोदय से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि नायब तहसीलदार व अन्य विभागीय संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था परंतु पीड़ित शिक्षा का कहना है कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा दिए गए वक्त पर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिसके चलते शिक्षक के द्वारा संबंधित अधिकारियों पर घोर लापरवाही के आरोप लगाते हुए भूमि स्वामी से मिलीभगत होने के आरोप भी लगाए गए अब देखना यह है कि पीड़ित शिक्षक को न्याय कब मिलता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595