व्यावसायिक काप्लैक्सों का निर्माण होता रहा नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंदे बैठे रहे

व्यावसायिक काप्लैक्सों का निर्माण होता रहा नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंदे बैठे रहे
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले में चल रहा प्राधिकरण के अधिकारियों का भ्रष्टाचार का खेल अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पकड़ा
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय और संयुक्त सचिव ऋचा सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया
हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक व्यावसायिक भवनों के निर्माण हर बार मैनेज ?
कार्यालय में रखीं कई महत्वपू्र्ण फाइलें दीमक कर गई चट सरकारी राजस्व की भारी हानि ज़िम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी । कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी में नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण में पांच जेई हैं | हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक निरन्तर जहां से भी नियम विरुद्ध निर्माण कार्यो की शिकायत आ रही थी , परन्तु कई शिकायतें प्राधिकरण के अधिकारियों तक भी पहुंची लेकिन हर बार मैनेज होता गया और नियमों को ताक पर रखकर बहुमंजिला कॉम्पेल्स का निर्माण रातो रात हलता रहा जो आज भी बदस्तूर जारी है। नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का गठन 30 नवंबर 2017 को हुआ था। तब से लेकर समय-समय पर हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक व्यावसायिक भवनों के निर्माण में खूब मनमानी हुई। मामले में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय और संयुक्त सचिव ऋचा सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया है। नोटिस जारी कर कहा है कि क्यों न आप दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। विगत पिछले कई वर्षो से कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी में नियमों को ताक पर रखकर व्यावसायिक काप्लैक्सों का निर्माण होता रहा लेकिन नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंद लीं। अब आंखें क्यों मूंद ली, ये पब्लिक है सब जानती है | देखने वाली बात ये है अब बतौर कार्यवाही में दस्तावेजों में तथ्य जनता के समक्ष आएंगे क्या पुरे प्रकरण की निष्पक्ष पारदर्शिता से जांच होगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश की स्थिति चिंताजनक दून- नैनीताल एव अल्मोड़ा में कोरोना विस्पोट कोेरोना के मिले 260 नए केस

सबसे अहम सवाल क्या कुछ ऐसे चेहरे भी होंगे उजागर जो भवन स्वामी को भरोसा दिलाते नज़र आते थे , हम निर्माण कार्य की फाइल स्वीकृत ( पास ) करवा देंगे , फाइलें पास करवाने के लिये अधिकतर समय अपना कार्यछेत्र छोड़ कर अधिकारियो के साथ बैठे नज़र आते थे | निर्माण कार्यो के मानचित्रो की फाइलें पास करवाने के लिये अपने पद \ परिचय का लाभ उठाते हुए वारे न्यारे करने में समय व्यतीत करते दिन रात लगे रहते ?

यदि बात की जाये ठंडी सड़क पर निर्माणाधीन भवन में कई मज़दूरों की हुई थी मृत्यु क्या कार्यवाही की गई भवन स्वामी \ ठेकेदार के विरुद्ध – नैनीताल रोड पर पूंजीपतियों के भवनों के चल निर्माण कार्य स्थल पर नियमो को ताक पर रख खनन करते हुये बेसमेंट का निर्माण किया गया शिकायतों के पश्चात भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गये

यह भी पढ़ें 👉  महिला पार्षद के साथ छेड़खानी मामला पहुंचा कोतवाली – जानिये क्या है पूरा मामला

वही स्टेशन रोड पर आर्य समाज की भूमि पर निर्माणाधीन भवन सील करने के बाबजूद पूर्ण हो गया ?

रामपुर रोड गली न0 2 में नोटिस चस्पा सील की कार्यवाही होने के बाबजूद रात के अँधेरे में तीन मंज़िला लिंटर डाल दिया गया ? ऐसे कई मामले उजागर हुये नोटिस चस्पा \ सील होने के बाबजूद निरन्तर भवनों के निर्माण कार्य जारी रहे आखिर ?

बहरहाल मामला सुर्खियों में आने के बाद अब प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह नियम ताक पर रखकर निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहती नजर आ रही हैं। ऋचा सिंह ने कहा कि प्राधिकरण के पांच जेई हैं। जहां से भी नियम विरुद्ध निर्माण की शिकायत आ रही है, जेई मौके पर जाकर पड़ताल कर रहे हैं। नोटिस जारी किए गए हैं अगर फिर भी कोई नियम विरुद्ध तरीके से निर्माण करता पाया जाएगा तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बताते चलें कि पिछले दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान नैनीताल रोड पर सील किए गए बहुमंजिला कॉम्प्लैक्स में धड़ल्ले से निर्माण कार्य होता पकड़ा था। वहीं अगले दिन कमिश्नर दीपक रावत ने प्राधिकरण सचिव के दफ्तर में रिटायर्ड कर्मचारी को विभिन्न पत्रावलियां और नोट शीट्स का कार्य निपटाते पकड़ा। इतना ही नहीं कार्यालय में रखीं कई महत्वपू्र्ण फाइलें दीमक लगी मिलीं, ऐसे में सरकारी राजस्व का भी नुकसान हुआ। जिसके बाद जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यशैली बेपर्दा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सिटी मजिस्ट्रेट का एक और प्रहार अवैध शराब कारोबार पर>VIDEO

बहरहाल लंबे समय से नैनीताल जिले में चल रहा प्राधिकरण के अधिकारियों का भ्रष्टाचार का खेल अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पकड़ा है। ऐसे में नियमों को ताक पर रखकर खुल्लम खुल्ला बहुमंजिली इमारतों के निर्माण कार्य का लाइसेंस बांटने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हो पाती है या हर बार की तरह यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, यह देखने वाली बात होगी

वनाग्नि को लेकर गाॅव \ स्कूलों में मानव वन्यजीव बचाव जनजागरूकता अभियान चलाय

वनाग्नि को लेकर गाॅव \ स्कूलों में मानव वन्यजीव बचाव जनजागरूकता अभियान चलाय

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, हल्द्वानी वन प्रभाग आर0सी0काण्डपाल, प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता चंद उप...