होल कॉर्डिनेटर श्रीकांत मिश्रा की टीम के सर्वे में कोई भी अनमितताये नही पाई गई

होल कॉर्डिनेटर श्रीकांत मिश्रा की टीम के सर्वे में कोई भी अनमितताये नही पाई गई
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | भारतीय मानक व्यूरो के प्रमुख , माननीय सुधीर विश्नोई के आदेशानुसार प्रदेश के कई ज़िलों में होल मार्किंग के , होल कॉर्डिनेटर श्रीकांत मिश्रा के द्वारा गुणवत्ता ,क़्वालिटी चैक किया गया साथ ही कुछ ज्वैलरी के सेम्पल लिए गए जो कि लेब में जाँच होगी | वही भारतीय मानक व्यूरो के कॉर्डिनेटर श्रीकांत मिश्रा के द्वारा एचओ आई डी चेक कर रहे है उसको मोबाइल में डाल कर चेक कर रहे हैं जो कि 6 डिजिट में होती है जो एचओ आई डी ठीक उसको मार्किट से उठाकर सेम्पल चेक कर रहे है हल्द्वानी में सही गुणवत्ता की जवैलरी उपभोक्ता को मिल रही है , एच् ओ आई का ही स्टॉक रख रहे है , देहरादून से जो श्रीकांत मिश्रा की टीम के साथ सर्वे कर रहे है उसके कोई भी अनमितताये नही पाई गई है ,

यह भी पढ़ें 👉  गुरूग्राम में प्रेमिका के यहां छह माह से लापता काठगोदाम के युवक की मिली लाश

एवं अशोक ज्वैलर्स के यहाँ जांच में सही गुणवत्ता की जवैलरी पाई गई ,शहर के विभिन्न इलाकों में कुछ स्वर्णकार कारोबार कर रहे है जल्द उनका भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा , यदि जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन नही करवाते है ऐसे स्वर्णकारों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के द्वारा (IPL) क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वालों के विरूद्व ताबड़ तोड़ कार्यवाही 53000/-रू0 नकद, 04 मोबाइल फोन व स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर 03 सट्टेबाज़ को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार