एसएसपी नैनीताल के द्वारा (IPL) क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वालों के विरूद्व ताबड़ तोड़ कार्यवाही 53000/-रू0 नकद, 04 मोबाइल फोन व स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर 03 सट्टेबाज़ को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल के द्वारा (IPL) क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वालों के विरूद्व ताबड़ तोड़ कार्यवाही 53000/-रू0 नकद, 04 मोबाइल फोन व स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर 03 सट्टेबाज़ को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारी/एस0ओ0जी0 नैनीताल को निर्देशित किया गया था कि (IPL) क्रिकेट मैच प्रारम्भ होने पर क्रिकेट मैचों पर सटटे लगाने वालों पर सर्तक दृष्टि रखने एवं उनकी धड़पक्कड करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे‌। उक्त आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में एसओजी/चौकी प्रभारी आरटीओ थाना मुखानी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/गस्त के सक्रिया सटोरियों /सट्टेबाजों पर नज़र रखते हुए पुलिस टीम के द्वारा 03 सट्टेबाजो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी सहित सट्टे की पर्चियां व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी महानगर जिला कार्यसमिति द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथियों के द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलन कर वंदे मातरम् के साथ प्रारम्भ किया गया


दिनांक-01/10/2021 की रात्रि रोल की पुलिया के आरके टेंट रोड के पास से 1- अभियुक्त धीरेंद्र पुत्र रामकिशन निवासी राजीव नगर लाल कुआं जनपद नैनीताल, 2- पूरन सिंह उर्फ साहिल पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह निवासी चांदनी चौक बलुटिया हल्द्वानी,3- अमित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामसेवक गुप्ता निवासी मुखानी हल्द्वानी के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके 04 एडी 2525 में आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुये कब्जे से ₹53000/- रू0 नगदी, सट्टा बुक, सट्टा पर्ची 04 मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्व थाना मुखानी में मु0अ0स0- 274/21 धारा- 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार सट्टेबाजों द्वारा वाहन संख्या यूके 04 एडी 2525 स्कॉर्पियो से सट्टे का कार्य किया जा रहा था उक्त वाहन को भी सीज किया गया। जनपद नैनीताल पुलिस व एस0ओ0जी0 नैनीताल द्वारा सट्टेबाजो पर पुलिस लगातार नज़र बनाये हुए है।
बरामदगी का विवरणः-
1- 02 सट्टा पर्ची
2- 53000/- रु0 नगद
3- 04 मोबाईल फोन
4- 02 आईपीएल सट्टा बुक
5- स्कॉर्पियो गाड़ी
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- धीरेंद्र पुत्र रामकिशन निवासी राजीव नगर लाल कुआं जनपद नैनीताल
2- पूरन सिंह उर्फ साहिल पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह निवासी चांदनी चौक बलुटिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल
3- अमित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामसेवक निवासी मुखानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल
वांछित अभियुक्त:- पंकज निवासी मुखानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल
पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष कविंद्र शर्मा थाना मुखानी
2- उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ
3- Hcp दीपक अरोड़ा एसओजी
4- कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला एसओजी
5- कांस्टेबल भानु प्रताप एसओजी
6- कांस्टेबल कुंदन कठायतएसओजी
7- कांस्टेबल जितेंद्र कुमार एसओजी

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा सप्ताह की खुली कलई दो दिन में दो हादसे ज़िम्मेदार ?

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...