
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ”



हल्द्वानी | दिनांक- 12.01.2023 को वादी मो0 जावेद पुत्र शाहिद निवासी वार्ड न0 30 इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी गई कि दिनांक- 08.01.2023 को रात्रि में उसने अपनी मोटरसाइकिल हाँन्डा शाईन, रंग-लाल, रजिस्ट्रेशन न0 UK04P-2790 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई जिस सम्बन्ध में तहरीर दी गई।
तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु0 FIR NO-—07/2023 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए।
हरबन्स सिंह, एस0पी0 सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में

नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाँक-13.01.2023 को उपरोक्त चोरी की मोटरसाइकिल संख्या– UK04P-2790 की तलाश हेतु पतारसी-सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर आवला गेट से करीब 50 मीटर गोला पुल की ओर जंगल की तरफ अभियोग उपरोक्त में चोरी की मोटरसाईकिल UK04P-2790 के साथ अभियुक्त सैफ अली पुत्र हसीन उर्फ हथौडा निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र—23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सैफ अली उपरोक्त चोरी के मामले में थाना बनभूलपुरा से पूर्व में भी जेल जा चुका है।
1—अपराधिक इतिहास:- FIRNO—16/2020 धारा—380/411/413/414 भादवि0 थाना बनभूलपुरा नैनीताल।
बरामदगी विवरण- अभि0 सैफी अली उपरोक्त के कब्जे से चोरी की मो0सा0 संख्या- UK04P-2790 (होण्डा साईन) बरामद होना
पुलिस टीम -1- नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा – 2- उ0नि0 मनोज यादव – 3- उ0नि0 संजीत राठौड -4- का0 कमल पन्त -5- का0 दिलशाद अहमद
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595