संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | बागेश्वर निवासी उमेद गिरी की पुत्री रजनी दो दिन पूर्व चट्टान से गिर गयी थी जिसकी वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। उसे हल्द्वानी स्थित डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकत्सकों ने उसकी हालत देखते हुए ऑपरेशन करने की सोची और नवीनतम की-होल यानि की एक छोटे चीरे की तकनीक के माध्यम से उसका ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफल रहा। चिकित्सकों की इस कामयाबी पर रजनी और उसके परिवार वाले काफी खुश हैं वहीं चिकित्सकों की इस अहम कामयाबी पर अस्पताल प्रबंधन में भी उत्साह है। यूनिट इंचार्ज एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गणेश सिंह के निर्देशन में चले इस ऑपरेशन को अस्पताल में तैनात स्पाइन विशेषज्ञ एसिस्टेंट प्रो. डॉ नवीन अग्रवाल और उनकी टीम ने किया। फिलहाल इस ऑपरेशन के बाद ऐसे मरीजों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी और उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हलांकि इस इलाज को गरीब बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सस्ता और सुगम बनाने के लिए भी चिकत्सक प्रयास कर रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595