सील कंपलेक्स में बेधड़क चल रहा था निर्माण कुमाऊं कमिश्नर की छापामारी में प्राधिकरण की खुली पोल

सील कंपलेक्स में बेधड़क चल रहा था निर्माण कुमाऊं कमिश्नर की छापामारी में प्राधिकरण की खुली पोल
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी- महानगर हल्द्वानी में नैनीताल रोड -प्रेम टाकीज रोड – स्टेशन रोड – रामपुर रोड – जजफार्म -मुखानी – बरेली रोड – एवम महानगर के छेत्रो में दिन में कुछ महानुभावो की सूचनाओं पर विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस चस्पा किए जाते है | फिर शुरू होता है खेल हम करवा देंगे के नाम पर जेबे गर्म की जाती है| इसी सम्बन्ध में पीलीकोठी छेत्र से एक महिला द्वारा फोन पर बताया जानकारी दी गई कि आँधी में तेज़ हवा से उनके मकान का टिन शेड छतिग्रस्त हो गया था जिसको उनके द्वारा मरम्मत करवाया जा रहा था , इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति मौके पर पहुंच फोटो लेकर संबधित अधिकारियो फोन पर सूचना की जानकारी देता है , जिसके पश्चात विभाग द्वारा नोटिस दिया जाता है , सूचना देने वाला अज्ञात व्यक्ति महिला से कहता है हम मामला निपटा देंगे लकिन ?? | जिसकी शिकायत उक्त महिला उच्चअधिकारी तक पहुंचाती है , शहर में ऐसे मामले आये दिन होते है उजागर | वही कुछ महानुभाव अक्सर अधिकारियो के साथ बैठे नज़र आते है ,

आर्य समाज स्टेशन रोड

नल बाजार नगर निगम की दुकान

यह भी पढ़ें 👉  सुशीला तिवारी कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार-बोहरा
जेल रोड चौराहा
रामपुर रोड
जजफार्म
रामपुर रोड गली नंबर 2

रात के अंधेरे में निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया जाता है | सबसे अहम सवाल जब संबन्धित विभाग द्वारा नोटिस \ सील की कार्यवाही कर दी जाती है आखिर कौन है जिनके कहने पर सील निर्माणाधीन भवनों में रातो रात निर्माण कार्य कर दिए जाते है , फोन के स्वीच ऑफ हो जाते है ,
कुछ ऐसी ही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए ,


कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर बढ़ रहे कई निर्माणाधीन कंपलेक्स का निरीक्षण किया जहां उन्होंने एक कंपलेक्स में छापामारी की जहां प्राधिकरण द्वारा सील किए गए कंपलेक्स में बेधड़क निर्माण कार्य चल रहा था जिसके बाद कमिश्नर ने सख्ती दिखाते हुए निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए।

इस दौरान कमिश्नर हल्द्वानी के नैनीताल रोड और नगर निगम के पास से निकलने वाली सिंचाई विभाग की नहर कवरिंग को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग सहित नगर निगम प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल रोड में नहर कवरिंग कर उसके ऊपर पार्किंग बनाए जाने और नगर निगम के बगल से जा रही नहर कब को कवर करने के निर्देश देते हुए सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना की जागरूकता के लिए सिटी मजिस्ट्रेट एस डी एम उतरे सडको पर

इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग और कि नेहरू के ऊपर अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए गौरतलब है कि हल्द्वानी में साढ़े आठ करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट से ठंडी सड़क में नहर कवरिंग करके ढाई सौ गाड़ियों की पार्किंग और नगर निगम के बगल से नहर को कवर करके सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर ने कहा कि जल्द से जल्द सभी कार्य पूरा करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

।नहर का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने हाईवे में बन रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तो एकाएक उन्हें ऐसी बिल्डिंग मिली जो सील की गई थी लेकिन उसमें निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा था जिस पर कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि नैनीताल रोड में सील भवन में चल रहे निर्माण कार्य के लिए जो भी जिम्मेदार अधिकारी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने प्राधिकरण से उन सभी कमर्शियल भवनों के नक्शे मांगे हैं जिनमें प्राधिकरण द्वारा पार्किंग स्वीकृत की गई है और बिल्डिंगों द्वारा पार्किंग नहीं बनाई गई है और उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अलग-अलग मामलो में बनभूलपुरा पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

नहर का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने हाईवे में बन रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तो उन्हें एकाएक ऐसी बिल्डिंग मिली जो सील की गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी उसमें निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा था जिस पर कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि नैनीताल रोड में सील भवन में चल रहे निर्माण कार्य के लिए जो भी जिम्मेदार अधिकारी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


साथ ही उन्होंने ने कहा कि उन्होंने प्राधिकरण से उन सभी कॉमर्शियल भवनों के नक्शे मांगे हैं जिनमें प्राधिकरण द्वारा पार्किंग स्वीकृत की गई है और बिल्डिंगों द्वारा पार्किंग नहीं बनाई गई है और उन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...