संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
http://registrationandtouristcare.uk.gov.in
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/Screenshot_2022_0429_195650-7.webp)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/Ad-Dimple-Pandey-1261x1536.jpeg-7.webp)
हल्द्वानी | 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन से उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा शुरू होने जा रही है ,गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी । यह यात्रा अगले 6 महीने तक चलेगी ।
गंगोत्री धाम के कपाट, 3 मई को अक्षय तृतिया के दिन 11:15 बजे खोले जायेंगे।
यमुनोत्री धाम के कपाट, 3 मई को अक्षय तृतिया के दिन दोपहर 12:15 बजे खुलेंगे
केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को सुबह 06:25 बजे खोले जायेंगे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को सुबह 06:15 बजे खोले जायेंगे।
हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खोले जाने हैं ।
इसके लिए उत्तराखंड शासन ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी निर्धारित कर दी है। चारो धामों में रोजाना 38 हजार यात्री दर्शन कर पाएंगे।
बदरीनाथ धाम में 15 हजार,
केदारनाथ धाम में 12 हजार,
गंगोत्री धाम में 7 हजार
यमुनोत्री धाम में 4 हजार
यह ब्यवस्था अगले 45 दिन के लिए शासन ने तय की है ,इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा ।
http://registrationandtouristcare.uk.gov.in
चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रीगण इस वेबसाइड पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
अभी तक यहां 2 लाख 86 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं ।
यात्रा मार्गो पर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनो की आवाजाही पर पुर्णतया रोक रहेगी ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595