अपहरण और छेड़छाड़ के आरोपियों में से ऋषि उर्फ मनोज को पिछले साल 19 नवंबर को किया था जिलाबदर
गैंगेस्टर ऋषि उर्फ मनोज का आपराधिक इतिहासछोटे से छोटे जुर्म में भी आरोपियों के नामो का खुलासा किया जाता है लेकिन अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों के नाम तक उजागर नहीं किए गए ?
- एफआईआर नंबर 85/15 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना बनभूलपुरा।
- एफआईआर नंबर 89/16 धारा-452/323/504/506 थाना बनभूलपुरा।
- एफआईआर नंबर 52/18 धारा 323/34/307/504 /506
- एफआईआर नंबर 58/18 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट
- एफआईआर नंबर 326/21 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना बनभूलपुरा।
- एफआईआर नंबर 350/21 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना बनभूलपुरा।
- एफआईआर नंबर 165/22 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना बनभूलपुरा।
- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | हल्द्वानी में युवती से गैंगरेप मामले में नाटकिय मोड हुआ उजागर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण व छेड़छाड़ मामला बताते हुए मुकदमा दर्ज़ किया पुलिस ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर दावा किया है कि गैंग रेप की घटना नहीं हुई हालांकि 24 घंटे के भीतर इस नाटकीय मोड़ से पुलिस के दावों पर सवालिया निशान लग रहे हैं
- जानकारी के मुताबिक रविवार को चारों आरोपी के खिलाफ मध्य रात्रि युवती द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की FIR कराई गई इस वाक्या को 24 घंटे भी नहीं बीते थे पुलिस ने अपनी जाँच में चारों आरोपियों को गैंगरेप से क्लीन चिट दे दी एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी उनका दावा है कि पीड़िता ने घबराहट और डर के बीच गैंगरेप का बयान दिया था बहरहाल इस मामले 24 घंटे के भीतर जांच कर आरोपियों को गैंगस्टर क्लीन चिट देने से पुलिस की कार्यशैली पर उत्पन्न होता है आरोपियों के नाम तक उजागर नहीं किए गए यदि बात की जाए छोटे से छोटे जुर्म में भी आरोपियों के नामो का खुलासा किया जाता है लेकिन अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों के नाम तक उजागर नहीं किए गए ?
सट्टे की कमाई से खरीदी थी मनोज ने नई कार पुलिस ने आरोपियों के पास से बिना नंबर की नई सफेद रंग की टाटा पंच कार बरामद की है। ये 38 वर्षीय दुर्गा कालोनी निवासी मनोज की है। सूत्रों का कहना है कि मनोज पेशेवर सटोरिया है और सट्टे के धंधे से ही उसने ये कार खरीदी है। पता यह भी लगा है कि मनोज के पास ऐसा दूसरा कोई काम नहीं, जिससे वह लाखों की कीमत वाली कार खरीद पाता। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि वह मनोज संग गिरफ्त में सभी आरोपियों के काम धंधे के बारे में पता कर रही है। साथ ही यह भी कार कैसे खरीदी गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
कार में सवार सभी युवा और अपराध के दलदल में धंसे हुए थे। पता लगा है कि नशे के लती ऋषि की पांच माह पहले ही शादी हुई थी। वह नशे का इस कदर लती था कि परिजनों को उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजना पड़ा। करीब एक साल बाद जब नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया तो बमुश्किल उसकी शादी हुई। जबकि मनोज पेशेवर सट्टोरिया है। फिर वह पर्ची का सट्टा हो या फिर मैच पर सट्टा लगवाना हो। मनोज का एक चेला (गोल्डन बाबा) इन दिनों सट्टा किंग है और लग्जरी जिंदगी जी रहा है। ऋषि भी इसी धंधे में लिप्त बताया जाता है।
ऋषि सागर उर्फ मनोज कुमार पुत्र स्व. गंगावासी निवासी गोजाजाली स्थाई पता लाइन नंबर 16 कब्रिस्तान गेट के पास बनभूलपुरा पर बनभूलपुरा थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस पर गैंगेस्ट लगाने के बाद बनभूलपुरा पुलिस ने पिछले साल 19 नवंबर को जिला बदर कर दिया था। बनभूलपुरा थाने का एक एसआई इसे ऊधमसिंहनगर की सीमा पंतनगर पर छोड़ कर आया और कड़ी हिदायत दी कि वह 6 माह से पहले नैनीताल जिले की सीमा में दाखिल नहीं होगा। 19 मई से पहले ऋषि को जिले में वापसी की इजाजत नहीं थी। बावजूद इसके वो न सिर्फ लौट आया, बल्कि पुलिस की नाक के नीचे घूम-घूम कर मौज काटता रहा। अब अपहरण और छेड़छाड़ जैसे संगीन महिला अपराध का आरोपी ऋषि बीती शनिवार को अपने अपराधी दोस्तों के साथ कार में पूरे शहर में फर्राटा भरता रहा, लेकिन पुलिस को शहर की उसकी मौजूदगी की भनक तक नहीं लगी। आदतन अपराधी को बनभूलपुरा पुलिस ने पिछले साल जिला बदर किया था, लेकिन जिला बदर का उलंघन कर ये न सिर्फ लौट आया बल्कि पुलिस की नाक के नीचे मौज काटता रहा।
हल्द्वानी पुलिस के द्वारा शहर के अनेको सीसीटीवी खंगाले उनमें कहीं भी युवती की अपहरण की कहानी नहीं दिखी सूत्रों का कहना है कि जिस स्थान से अपहरण होना बताया गया, लड़की वहां से खुद कार की फ्रंट सीट पर बैठी। उसे कार में खींचते हुए नहीं देखा गया। रात काठगोदाम के पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोप भराया गया, लेकिन लड़की ने यहां भी बचने की कोशिश नहीं की। फिर कार कुसुमखेड़ा स्थित एक शराब के ठेके पहुंची। यहां से शराब खरीदी गई और यहां भी भारी भीड़ होने के बावजूद लड़की ने मदद के लिए शोर नहीं मचाया।
सूत्रों के मुताबिक लड़की के अपहरण और छेड़छाड़ मामले में दुर्गा कालोनी गौजाजाली निवासी 38 वर्षीय मनोज, देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी 30 वर्षीय धम्मी उर्फ धमकीर्ति उर्फ सोनू का जीजा है। घटना के दिन दोनों कार में साथ थे। मजे की बात यह है कि सोनू की इसी 18 फरवरी को शादी है। कार्ड छप कर बंट चुके हैं और खरीदारी जोरों पर हैं। इससे पहले सिर पर सेहरा बांध कर सोनू नेपाल स्थित अपनी ससुराल जाता, हाथ में हथकड़ी लग गई और जीजा के साथ वो भी अंदर हो गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595