कांग्रेस को भीमताल विधानसभा में लग सकता है बड़ा झटका – आखिर ?

कांग्रेस को भीमताल विधानसभा में लग सकता है बड़ा झटका – आखिर ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विधानसभा चुनाव से पहले भीमताल क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है, भीमताल नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र चुनौतिया जल्द अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को दे सकते हैं, देवेन्द्र चुनौतिया ने फोन से जानकारी देते हुए बताया की नगर पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेताओ ने पार्टी और उनके खिलाफ काम किया था।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कार्यसमिति में सुनी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात

इसके बाद पार्टी ने उनको 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने उनको एक बार फिर से वापसी कराने के साथ ही प्रदेश में पद देकर नगर पंचायत अध्यक्ष को आहत करने काम किया है। देवेन्द्र चुनौतिया ने कहा कि इस संबंध में उनकी बात उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रभारी प्रदीप सूर्या समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं से इस संबंध में बात हुई है, लेकिन उनको पार्टी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हमारी पहुँच ऊपर तक बाजार छेत्र में अवैध शराब कैसिनो-जुए के कारोबारी के बोल आखिर संरक्षण ?

ऐसे में वह जल्द अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं, हम आपको बता दें कि भीमताल नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेन्द्र चुनौतिया का भीमताल शहर में काफी प्रभाव है, ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस्तीफे से पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।