” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – हल्द्वानी | आज हल्द्वानी कोतवाली में शिकायतकर्ता कुलविंदर सिंह पुत्र स्वo सरदार गुरचरन सिंह निवासी सुभाष नगर भोटिया पड़ाव के द्वारा एक शिकायती पत्र कोतवाली में दिया गया पत्र में उल्लेख किया गया है कि वह अपने मित्र नवीन सांगुड़ी निवासी जेल रोड में उनके आवास पर मिलने आए वही उनके द्वारा यह बताया गया कि पड़ोस में रहने वाले आशीष सांगुड़ी पुत्र जयप्रकाश सांगुड़ी जो कि पूर्व में अनेकों बार उनके ऊपर जानलेवा हमला कर चुका हैं एवं कई बार जान से मारने की धमकी भी भी दी गई हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-06-at-11.45.30.jpg)
आज दिनांक 6 \7 \ 2023 को आशीष सांगुड़ी ने सारी हदें पार कर जेल रोड पर खड़ी कार संख्या जिसका नंबर यूके 04 जे 6286 के ऊपर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-06-at-11.22.26-1.jpg)
जानलेवा हमला किया गया एवं गाड़ी पर पत्थरो से हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए एवं अभारतता करते हुए जान से मारने की धमकी गाली गलौज कर यह कहा गया कि हम पेशे से वकील हैं कुलविंदर सिंह के द्वारा कहना है कि पूर्व में भी ऐसे धमकी भरे कई मामले चौकी दर्ज़ हैं जिसके चलते प्रार्थी व प्रार्थी के परिवारजनो को जान माल का खतरा है यदि भविष्य में किसी भी तरह का कोई हादसा होता है या ऐसी पुनरावृत्ति होती है इसकी पूर्ण जिम्मेदारी आशीष सांगुड़ी पुत्र जयप्रकाश सांगुड़ी निवासी जेल रोड की होगी अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर कुलविंदर सिंह पुत्र स्वo सरदार गुरचरन सिंह निवासी सुभाष नगर भोटिया पड़ाव के द्वारा सुरक्षा की गुहार लगाईं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595