चोरी की 02 बैटरियो के साथ अभियुक्त को बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की 02 बैटरियो के साथ अभियुक्त को बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

अभियुक्त शाहनवाज खान पुत्र असफाक खान

निवासी वार्ड नO 21 दुर्गा मन्दिर के पास इन्द्रानगर

थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 23 वर्ष को चोरी किये गये 02 बैटरियो के साथ गिरफ्तार

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.07-2023 को शिकायत कर्ता रामकुमार पुत्र राम सरन नि० इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल द्वारा थाना वनभूलपुर में आकर एक शिकायती पत्र कि दिनांक 04.07.2023 को रात्रि लगभग 10.00 बजे उसका टुक- टुक रजि० नं०—UKD4 ER-2085 अपने घर के बाहर चार्जिंग पर लगाकर खड़ा किया गया था और जब अगले दिन दिनांक 05.07.2023 को सुबह अपने काम पर जाने के लिए उठा तो देखा की टुकटुक में से दो बैट्री किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गई है जिस आधार पर थाना वनभूलपुरा पर मु0अ0सं0 183/2023, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में ध्वनि प्रदूषण के निम्न अनुसार जोन सीमा निर्धारण किया

पुलिस द्वारा उक्त चोरी की घटना के शीघ्र खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उपरोक्त अभियोग पंजीकरण के पश्चात उ० नि० विरेन्द्र चन्द अपने सहयोगियों कानि0 427 ना० परवेज अली थानाध्यक्ष वनभूलपुरा मय पुलिस टीम द्वारा तत्काल रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त चोरी की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर स्लाटर हाउस थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित अभियुक्त शाहनवाज खान पुत्र असफाक खान निवासी वार्ड ना 21 दुर्गा मन्दिर के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 23 वर्ष को चोरी किये गये 02 बैटरियो के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रातः काल भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू के डोर टू डोर कैंपेन की गति हुई तेज

पुलिस टीम – 1. नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष बनभूलपुरा) -2- उ0नि0 विरेन्द्र चन्द 3- कानि0427 ना०पु० परवेज अली – 4- कानि058 ना०पु भूपेन्द्र सिंह ज्येष्ठा

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...