संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी। कुमाउँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के सबसे बड़े सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय तीन मुख्य द्वारो का नवीनीकरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात बाद से मुख्य गेट ;पंजीकरण वाला गेट बंद कर दिया गया है जिससे कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर शहर के विभिन्न छेत्रो से , बाजार क्षेत्र, बनभूलपुरा, कालाढूंगी रोड व रामपुर रोड से आने वाले मरीज गेट बंद होने से परेशान रहते हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/9878-e1651930893701.jpg)
इस संदर्भ में शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं मरीजों के तिमारदारो ने सीएमएस के समक्ष इस बात को रखा उनका कहना है कि बेस चिकित्सालय में टप्पेबाजों के द्वारा मरीजों एवं बेस चिकित्सालय परिसर में अक्सर चोरी की वारदाते होती रहती है , सुरक्षा की दृस्टि से इनको बंद रखा जाता है , वही गेट बंद होने पर दो पहिया वाहन चालकों द्वारा इसको पार्किंग स्थल में तब्दील कर दिया जाता है जिसके चलते यहां हर वक़्त जाम की स्थिति बनी रहती है – वही बात की जाए तो गेट के बाहर ही जलपान गृह के स्वामियों द्वारा मोटा मुनाफा कमाने की नियत से अतिक्रमण कर तंदूर लगाकर कार्य किया जाता है , जिसके चलते कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/232134-e1651931398426-1.jpg)
अक्सर मरीजों को लाने वाला वाहन एम्बुलेंस भी जाम के ताम झाम में अपनी सांसे तोड़ देती है , यदि ऐसी परिस्थितियों में मरीज की मृत्यु हो जाती है ज़िम्मेदार कौन – अतिक्रमणकारी -बेस चिकित्सालय प्रबंधन – शासन प्रशासन या चरमराती व्यवस्थाएं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595