संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों से जानकारी से प्राप्त मिली जानकारी से ज्ञात हुआ है कि महानगर हल्द्वानी के छेत्र में संचालित हो रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/salon-and-spa-management-software-salon-and-spa-management-systemodoo-apps-1-320-1.webp)
स्पा सेंटरों का मैनेजमेंट समाज को आइना दिखाने वाले हाथो की बफौती मात्र बनकर रह गया है | यदि बात कि जाये जैसे प्राइवेट सेक्टरों में लोन वसूली के लिये कुछ ऐसे लोगो को नियुक्त किया जाता है जो लोन लेने वालो से धनराशि वसूली के लिए लोगो के घरो में पहुँचकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए | धनराशि वसूली के लिए डराने धमकाने का कार्य करते है | उसी प्रकार आजकल शहर में कुछ महानुभावो समाज को आइना दिखाने वाले ने स्पा सेंटरों का दायित्व अपने कांधो पर ले लिया है | मामले का खुलासा उस वक़्त हुआ जब एक व्यक्ति के द्वारा हमको बताया बताया गया कि वह किसी व्यावासिक कार्य की मांग को लेकर एक स्पा सेंटर पर पहुँचा एवं उसके द्वारा अपना परिचय देते हुए | व्यावासिक कार्य माँगा जवाब में स्पा सेंटर के स्वामी के द्वारा कहा गया कि यह कार्य समाज को आइना दिखाने वाले एक व्यक्ति को सौप रखा है | आप उसी व्यक्ति से मिले ?
इससे एक बात उजागर होती है कही आज समाज को आइना दिखाने की बड़ी बड़ी बाते करने वाले ईमानदारी का ढोल पीटने वाले की मिलीभगत या पार्टनशिप स्पा सेंटर संचालित ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595