संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी। पर्यटन सीजन शुरू होते ही ज़हर खुरानी गिरोह हुए सक्रिय जिसका शिकार हो रहे है निजी बसों में सफर करनेवाले इसी कड़ी में जानकारी के मुताबिक मंगलवार को वह निजी बस में बैठकर दिल्ली से घर के लिए निकला था लेकिन रुद्रपुर उतरने की बजाय हल्द्वानी पहुंच गया। उत्कर्ष को बेसुध् हालत में देखकर चाल परिचालक उसे छतरी चौराहे के पास छोड़ गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया जहां पर उसकी मौत हो गई। परिजन गुरुवार को पुलिस से मिले और उन्होंने निजी बस के चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अगर उसे समय पर अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Image-2022-04-28-at-3.17.22-AM.jpeg)
निजी बस से हल्द्वानी पहुंचे युवक की संदिग्ध् हालत में मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि वह जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। साथ ही उन्होंने निजी बस के चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। परिजनों का आरोप है कि उनके बेसुध् पुत्र को अस्पताल ले जाने के बजाए उसे सड़क किनारे छोड़ गए। वसुधंरा कालोनी रुद्रपुर में रहने वाला उत्कर्ष सक्सेना 23 पुत्र स्व. विनय कुमार सक्सेना दिल्ली में सीए की पढ़ाई करता था।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595