संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हमारे देश के अन्नदाता विगत पिछले 1 वर्ष से तीन कृषि काले कानूनों को लेकर संघर्ष कर रहे थे ,वही अन्नदाता किसानों के समक्ष डबल इंजन की सरकार को आखिर झुकना ही पड़ा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-70.jpg)
संध्या डालाकोटी के द्वारा बताया गया कि प्रदर्शन के दौरान लगभग 800 किसान शहीद हुए थे आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए किसानो की सहादत को नमन किया गया , डालाकोटी का कहना है कि मोदी सरकार के द्वारा जो 3 कृषि कानून वापस लिए गए हैं, इसमें एमएसपी के रूप में एक कानून बनाया जाए, संध्या का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जल्दबाजी में लिया गया एक निर्णय है,
वहीं विधानसभा लालकुआं को लेकर दावेदारी पर कहां जैसे कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी के द्वारा कहा गया है कि जैसे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में 40% भागीदारी महिलाओं को देने की बात कही गई है , यदि उत्तराखंड में भी पार्टी हाईकमान महिलाओं को विधानसभा चुनावों में भागीदारी का मौका देती है , एवं हाईकमान मौका देगा हम चुनाव अवश्य लड़ेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0178.jpg)
वही यह सवाल पूछे जाने पर यदि पार्टी आपको विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट नहीं देती है तो क्या आप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे इस बार संध्या का जवाब था नहीं हम पार्टी के साथ ही रहेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595