चोरी हुई स्कूटी के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति गिरफ्तार

चोरी हुई स्कूटी के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक दिनांक 18/11/2021 को शिकायत कर्ता कंचन प्रसाद, निवासी शारदा फैक्ट्री के पीछे कैनाल रोड शीशमहल काठगोदाम जनपद नैनीताल द्वारा थाना मुखानी में पहुँचकर एक शिकायती पत्र दिया गया कि रात्रि में उनके ससुराल की स्कूटी संख्या यूके 04 J 8261 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  धनसिंह रावत ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंच से की बड़ी घोषणाएं देखे >VIDEO

जिस संबंध में थाना मुखानी में एफ.आई.आर. नंबर-317/2021 धारा-380 भा.द.वि. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक धरम सिंह थाना मुखानी के सुपुर्द की गई। विवेचक द्वारा स्कूटी बरामदगी हेतु तत्काल आसपास के सीसीटीवी कैमरा एवं स्थानीय व्यक्तियो से जानकारी हासिल कर चोरी हुई स्कूटी का पता लगाकर दिनांक-19/11/2021 की सायं चोरी हुई स्कूटी को थाना मुखानी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जितेंद्र सिंह निवासी जैखन, पोस्ट ऑफिस नागार्जुन, द्वाराहाट अल्मोड़ा के कब्जे से जलाली सराईखेत मार्ग जनपद अल्मोड़ा से बरामद किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। स्कूटी बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा.द.वि. की बढ़ोतरी की गई है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में -1 उपनिरीक्षक धरम सिंह (विवेचक) -2 आरक्षी ललित सती (थाना मुखानी) सम्मिलित रहे।