धनसिंह रावत ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंच से की बड़ी घोषणाएं देखे >VIDEO

धनसिंह रावत ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंच से की बड़ी घोषणाएं देखे >VIDEO
ख़बर शेयर करें -

वही उच्च शिक्षा,संस्कृति, सहकारिता,चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने मंच से घोषणा की
इस वर्ष जो भी छात्र \ छात्राये 70% अंको से उत्तीर्ण होंगे उनको हमारी भाजपा सरकार
7 कक्षा वालो को 700 सौ रुपया प्रति माह
8 कक्षा वालो को 8 00 सौ रुपया प्रति माह
10 कक्षा वालो को 1200 सौ रुपया प्रतिमाह
12 वालो को 1500 सौ रुपया प्रतिमाह देगी
वही यह भी घोषणा की गई जो भी छात्र \ छात्राये आगे कोई भी कोर्स करेंगे उनकी शिक्षा का खर्च हमारी भाजपा सरकार वहन करेगी

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी आज उच्च शिक्षा,संस्कृति, सहकारिता,चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत एम बी इंटर कॉलेज पहुंचे डा0 धन सिंह रावत का पार्टी युवा प्रदेश अध्यक्ष एवम शिक्षकों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सौगात किया गया — डा0 धन सिंह रावत के द्वारा होनहार छात्राओं एवम सफल कार्यक्रम के लिए शिक्षाओं क भी सम्मानित किया गया – वही आज अपने वक्तव्य में उच्च शिक्षा,संस्कृति, सहकारिता,चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को मुक्त राज्य बनाने की बात भी कही –
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने लौटाई 217 लोगों की खुशियां 23 लाख 5 हजार के मोबाइल किये बरामद

उच्च शिक्षा,संस्कृति, सहकारिता,चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा की इस वर्ष बोर्ड कि परीक्षाओ के परिणाम अप्रैल माह; के अंत तक आ जायेंगे

जिससे छात्र \ छात्राओं को आगे कोर्स करने से वंचित नहीं रहेंगे

मंत्री रावत ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे से हमे दूर रहना चाहिए। उन्होंन कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में हर जगह जागरूकता रैली का आयोजन कर रही है। जगरूकता के अभाव के कारण समाज मे कोई भी बुराई ज्यादा गति से फैलती हैं। समाज का वैज्ञानिक दृष्टिकोण होना अत्यंत आवश्यक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  इमाम से अभद्रता पर भड़के लोगो ने घेरी कोतवाली, आईजी के आश्वासन पर मामला हुआ शांत

समाज मे अंधविश्वास की तरह ही नशे की लत अधिक होने का एक कारण जागरूकता का अभाव भी हैं। जिनका संबंध सीधे तौर पर नशे से होता हैं। जागरूकता के अभाव के कारण समाज का एक बड़ा वर्ग नशे के बचाव में इन कहानियों या कथाओं का सहारा लेता हैं। अतः सामाजिक जागरूकता का होना अत्यंत जरूरी हैं।

रावत ने कहा कि आज के समय में अधिकतर युवा वर्ग नशे की ओर झुक रहा है। युवा जो हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य होते हैं, वे आज नशे की बुरी लत में पढ़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां तक आज के समय में पुरुष तो पुरूष बहुत सी महिलाएं भी नशे की चपेट में आ रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत में नशे का सेवन बिल्कुल हवा की तरह फैल रहा है और बहुत से लोगों की ज़िंदगियाँ खराब कर रहा है। बहुत से लोग इसका सेवन केवल अपनी लाइफस्टाइल को मेन्टेन करने के लिए करते हैं। आज के समय हालात यह है कि बहुत से घर नशे की वजह से बर्बाद होते जा रहे हैं। लोग नशा करने के बाद अपना होश खो देते है और वे घर जाकर अशांति फैलाते हैं।