संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | — प्रदेश में निरन्तर बढ़ते अपराध पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान एक ओर प्रदेश के आला पुलिस उच्चाधिकारी भय अपराध मुक्त प्रदेश देने के बड़े बड़े करते है दावे वही दूसरी ओर लगातार ऊधम सिंह नगर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है। आये दिन यहां हत्यां, बलात्कार जैसी घटनाएं होती रहती है। फिर एक हत्या से जिले में सनसनी फैल गई। सिडकुल में हत्या कर झाड़ियों में फेंकी गई कई माह पुरानी सड़ी गली लाश मिली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के हाथ के पंजे, सिर और धड़ अलग-अलग मिले। लाश की ऐसी हालत देखकर हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित झाड़ियों के पास राहगीरों को एक नर कंकाल मिला। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ पंतनगर तपेश कुमार, सिडकुल चैकी प्रभारी पंकज कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot-2022-09-26-090945.jpg-1.webp)
घटनास्थल पर पुलिस ने आसपास पड़ताल की तो हाथ के पंजे, धड़ और सिर अलग अलग पड़े हुए थे। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंका गया है। लाश कई माह पुरानी लग रही है और सड़कर कंकाल बन गई है। पुलिस ने लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके लिए आसपास के थाना क्षेत्रों से लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595