हल्द्वानी में फ्लाइओवर की संभावनाएं तलाशने हेतू सर्वे लोनिवि की मांग पर शासन ने 81.42 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति

हल्द्वानी में फ्लाइओवर की संभावनाएं तलाशने हेतू सर्वे लोनिवि की मांग पर शासन ने 81.42 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कुमाउँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अत्याधिक ट्रेफिक बना जी का जंजाल वही महानगर की जनता को जाम के ताम झाम प्रतिदिन होना पड़ता है रूबरू यदि बात की जाए चुनावी समर में राजनैतिक पार्टियों द्वारा मंचो से फ्लाई ओवर का मुद्दा भी उछाला जाता है | सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पश्चात प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र रावत के प्रथम आगमन पर कालाढूँगी विधायक एवम शहरी विकास मंत्री बंसीधर भगत को ( 368 करोड़ ) रूपये की धनराशि ऊंचापुल से कालाढूंगी चौराहे तक फ्लाई ओवर स्वीकृत करने की बात भी कही गई थी | परन्तु आज तक इस दिशा में एक ईट भी नहीं लगाई गई

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र और राज्य सरकार के तानाशाही फरमान से देश के चौथे स्तंभ का अस्तित्व खतरे में

लोक निर्माण विभाग ने उत्तराखंड शासन से बजट की मांग की थी। दरअसल कोई भी निर्माण कार्य होने से पहले सर्वे होता है। फ्लाइओवर प्रोजेक्ट चूंकि काफी बड़ा है, इसलिए लोनिवि से लेकर शासन स्तर तक कदम फूंक फूंक कर रखे जा रहे हैं। बहरहाल, लोनिवि की मांग पर शासन ने 81.42 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति तो दे दी है।बताया जा रहा है कि बहुत जल्द शहर के मुख्य मार्गों से लेकर व्यस्त चौक का सर्वे किया जाएगा। यह काम गुरुग्राम की कंपनी द्वारा किया जाएगा। हल्द्वानी नगर में फ्लाइओवर बनाने को लेकर काफी समय से कवायद चल रही है। अब इस दिशा में एक अहम कदम उठाया भी गया है। लोनिवि को शासन द्वारा 81 लाख रुपए से ज्यादा की वित्तीय स्वीकृति मिली है। जिससे हल्द्वानी में फ्लाइओवर की संभावनाएं तलाशने हेतू सर्वे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कैंसर जागरूकता के तहत पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन कैंसर रोग विशेषज्ञों ने दी राय

सर्वे के दौरान ही फिजिबिलिटी टेस्ट और भूमि अधिग्रहण को लेकर स्थिति क्लियर होगी। हालांकि, शासन ने लोनिवि के मांग (83.36 लाख) से कुछ कम बजट को स्वीकृत किया है। मगर यह भी फायदेमंद साबित होगा।अब सर्वे वाली कंपनी शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, यातायात दबाव के अलावा भूमि अधिग्रहण को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हज़ारो रुपया फ़ीस वसूली नौनिहालों की ज़िंदगी दाव पर लगा दी टैक्सी में स्कूली 26 बच्चों को ले जा रहे वाहन चालक के डीएल निरस्तीकरण की भी भेजी रिपोर्ट >VIDEO

लोनिवि का कहना है कि नैनीताल रोड, रामपुर रोड, कुसुमखेड़ा, लामाचौड़ और कालाढूंगी क्षेत्र में संभावना तलाश करेंगे। माना जा रहा है कि छह माह के भीतर डीपीआर भी तैयार हो जाएगी। ऐसे में लोगों को भी उम्मीद है कि जल्द ही कोई गुड न्यूज मिलेगी।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...