पत्रकारिता की आड़ में मंडी कर्मचारी से 25 हजार की रंगदारी मांगने के आरोप में कथित पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज़

पत्रकारिता की आड़ में मंडी कर्मचारी से 25 हजार की रंगदारी मांगने के आरोप में कथित पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज़
ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने नरेश खत्री व जफर के अलावा अन्य अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 186, 353 और 504 के तहत किया मुकदमा दर्ज
पत्रकारिता के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप
अपने आप को नरेश खत्री व पत्रकार जफर बताया

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

विश्वशनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर लालकुंआ से मील रही है सूत्रों के मुताबिक मंडी समिति हल्द्वानी में मंडी सहायक के पद पर कार्यरत कर्मचारी ने युवक एवं कथित पत्राकारों पर बदमिजाजी और पत्रकारिता के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए स्थानीय कोतवाली में घटना की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करतेहुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  प्राधिकरण की आड़ में रंगदारी वसूली की शिकायत पर दो कलमकारों पर मुक़दमा दर्ज

कृषि उत्पादन मण्डी समिति हल्द्वानी में मंडी सहायक के पद पर कार्यरत संजीव कुमार पाठक ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर
देते हुए कहा है कि वह मंडी समिति की ओर से अधिसूचित लकड़ी के व्यवसाय पर मण्डी समिति को प्राप्त होने वाले मण्डी शुल्क के सरकारी राजस्व की वसूली के लिए लालकुआं क्षेत्र में तैनात है। गत 20 दिसंबर को शाम लगभग 7.30 बजे वह लालकुआं क्षेत्रा में किच्छा रोड पर नर्सरी के पास वन निगम डिपो से
लकड़ी क्रय कर ले जाने वाले वाहनों से मण्डी समिति को प्राप्त होने वाले सरकारी राजस्व मण्डी शुल्क की वसूली हेतु मण्डी समिति को रोकड़ रसीद जारी
कर रहा था। इसी बीच कुछ युवक उसके पास आए और उस पर सड़क पर बैठकर वाहनों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाने लगे। उसने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे हीं माने और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। इनमें से दो लोग उसकी रसीदें काटते हुए की वीडियो बनाने लगे। वे अपने आप को नरेश खत्री व पत्रकार जफर बता रहे थे। मना करने पर वे उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने लगे। इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा आई, और मंडी समिति को राजस्व की हानि हुई। पीड़ित का कहना है कि वे लोग उसे धमकाते हुए चले गए। संजीव पाठक ने उक्त लोगों पर जान के खतरे की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने नरेश खत्री व जफर के अलावा अन्य अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 186, 353 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि मंडी समिति के मंडी सहायक
द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...