प्राधिकरण की आड़ में रंगदारी वसूली की शिकायत पर दो कलमकारों पर मुक़दमा दर्ज

प्राधिकरण की आड़ में रंगदारी वसूली की शिकायत पर दो कलमकारों पर मुक़दमा दर्ज
ख़बर शेयर करें -

आखिर ये कौन है जो कि महानगर एवम ग्रामीण छेत्रो में निर्माणकार्य स्थलों पर पहुँचकर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का अनुमति पत्र मांगते ?
ये कौन है जो कि जो सवेरे से शाम तक जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण कार्यालय के इर्द गिर्द घूमते रहते ?
आखिर ये कौन है जो कि निर्माण कार्यो की सूचनाएं संबंधित अधिकारियो को दे निरन्तर दवाब बनाते ?
आखिर ये कौन है जो कि सुबह से शाम तक अधिकारियो के कार्यालयों में बैठे रहते ?
आखिर ये कौन है जो जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में आने वाले व्यक्तियो से कहते है हम निर्माणकार्य का ( मानचित्र ) नक्शा पास करवा ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महानगर हल्द्वानी में अवैध वसूली के मामलो की शिकायते निरंतर मिलने पर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त यदि बात की जाए अभी कुछ ही महीनो पूर्व गैस गोदाम रोड पर आँधी से छतिग्रस्त छत की मरम्मत भवन स्वामी महिला करवा रही थी उसी वक़्त एक वयक्ति महिला के पास पहुंचकर अनुमति दिखाने को कहा जब महिला द्वारा परिचय लेना चाहा वयक्ति ने महिला से कहा ( ले देकर ) कि मामला यही निपट जायेगा यदि आप चाहे इसको लेकर महिला द्वारा मुखानी में शिकायती पत्र दिया गया एवम सिटी मजिस्ट्रेट महोदया सी भी मिली थी ,

यह भी पढ़ें 👉  फीस बढोत्तरी के विरोध में दूसरे मेडिकल के छात्रों का दूसरे दिन भी मौन प्रदर्शन जारी

इसी कड़ी में दिनांक 5 \10 \2022 को संज्ञान में आया आज पत्रकारिता का स्तर इतना गिर गया है कि कोई भी व्यक्ति अब उसके नाम पर कोई भी उचक्का दबंगई कर सकने की हिम्मत जुटा पाता है। हल्द्वानी महानगर में पत्रकारिता की आड़ लेकर लोग ब्लैकमेलिंग का धंधा कर रहे हैं। दो कथित पत्रकारों पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर एक बैंक्वेट हॉल मालिक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  बाजार में व्यापारियों द्वारा सड़को पर सामान लगा अतिक्रमण करना जनता के मौलिक अधिकारों का हनन-रितेश>>देखे VIDEO


पूरनपुर नैनवाल लामाचौड़ निवासी विपिन पांडे पुत्र मथुरा दत्त ने कोतवाली पुलिस को सोपी तहरीर में कहा है कि वह कठघरिया स्थित बैंक्वेट हॉल के मालिक हैं और नवाबी रोड में उनका ऑफिस है। उनका कहना है कि वह बैंक्वेट हॉल का किचेन और हट तोड़ कर दुकानें बनवा रहे थे। 29 सितंबर को प्रशांत क्षेत्रिय व ललित मोहन नेगी ने कहा कि निर्माण कार्य पर पहले ही चालन हो चुका है और अगर वह 20 हजार रुपये दें तो मामला निपटा देंगे। मना करने पर उक्त लोगों ने उनके खिलाफ प्राधिकरण में शिकायत की और सोशल मीडिया व मीडिया पोर्टल पर उन्हें बदनाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीराम जी का 88 वाँ जन्मदिन व आज़ाद समाज पार्टी काशीराम का स्थापना दिवस

एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...