आज प्रातः 3 वाहन सीज़ अन्य वाहनों पर कोर्ट की चालानी कार्यवाही की गई
नियमों का पालन ना करने पर पुलिस एक्ट के अनुसार बडी चलानी कार्यवाही भी की जा रही है
एम बी एक्ट में 3 वर्ष की कैद एवं ₹25000 जुर्माने का प्रावधान
बाइक गियर वाली हो या बिना गेयर वाली 3 सवारी बिना हेलमेट बैठाना एम बी एक्ट नियमो के विरुद्ध
अभिभावकों से अपील है कि वह अपने बच्चों के भविष्य सुरक्षा का ध्यान रखें इस अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है-अपर पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ
जगदीश चंद्र
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखंड पुलिस के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नैनीताल पुलिस पुलिस पिछले 2 दिनों से बढ़-चढ़कर लगातार काम कर रही है महानगर हल्द्वानी के स्कूल कॉलेजों पर निगरानी करते हुए जो नाबालिक बच्चे बाइक लेकर स्कूल कॉलेजों में आते हैं | उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए अभिभावकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जा रहा है एवं स्कूल प्रबंधक को भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह अपने स्तर से इस मुहिम में सहयोग करें देखा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चलाने से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं , जो कि बच्चों की सुरक्षा ज़िंदगी से भी खिलवाड़ है ,अक्सर देखने को मिलता है इस शाम के वक्त बच्चे बाइक से स्टंट करते नजर आते हैं ,इसको मद्देनजर रखते हुए एक जागरूकता अभियान चलाते हुए यातायात के एमबी एक्ट के नियम कानून से भी अवगत कराया जा रहा है नियमों का पालन ना करने पर पुलिस एक्ट के अनुसार बडी चलानी कार्यवाही भी की जा रही है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जिसमें 3 वर्ष की कैद एवं ₹25000 जुर्माना भी हो सकता है वही जो नाबालिक बच्चा वाहन चलाते हुए पाया जाएगा ऐसे नाबालिग बच्चों का 25 वर्षों तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान भी है इन्हीं सब बातों को लेकर जागरूकता अभियान मैं अभिभावक टीचर्स जनता इस मुहिम मैं जागरूकता लाने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद करें बाइक गियर वाली हो या बिना गेयर वाली सवारी बैठाना यह आदेश कहीं पर भी नहीं अंकित किया गया है ,जिनको इन नियमो की जानकारी नहीं है ,नियम कानून क्या है इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है सबसे अहम बात यह है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए उन को जागरूक किया जा रहा है नियम कानून बताए जा रहे हैं यदि बिना हेलमेट के आप वाहन चलाएंगे आप अपनी सुरक्षा जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अभिभावकों से अपील भी किए जा रही है कि वह अपने बच्चों के भविष्य सुरक्षा का ध्यान रखें यह सभी बातें इस अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595