संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-50.jpg)
हल्द्वानी | ‘रोज़गार दो या कफन दो’ का नारा देते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने
तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में सांकेतिक रूप से अपने ऊपर कफन डाला और
बेरोजगारी को लेकर सरकारों को कोसा,‘रोज़गार दो या कफन दो’ का नारा देते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने
धरना-प्रदर्षन का नेतृत्व सपा के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे और महानगर अध्यक्ष अख्तर अली ने किया। इनके
नेतृत्व में सपा के दर्जनों कार्यकर्ता बुद्धपार्क में एकत्र हुए एवम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/DSC_0282.jpg)
डिंपल पांडे ने कहा कि कहां तो यह वादा किया था मोदी जी ने कि सरकार में आते ही हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दी
जाएगी, महंगाई पर अंकुष लगाया जाएगा और भ्रश्टाचार को जड़ से खत्म कर दिय जाएगा लेकिन
आज बेरोज़गारी का आंकड़ा बताता है कि साल दर साल लाखों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई हैं।
देश का पढ़ा-लिखा युवा दर-दर भटक रहा है। उन्होने कहा कि मंहगाई आसमान छू रही है।
आम आदमी के घर की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/DSC_0288.jpg)
महानगर अध्यक्ष अख्तर अली ने कहा कि केन्द्र सरकार हो या
फिर राज्य सरकार दोनों ही युवाओं को नौकरियां देने में असफल रही हैं।
इसका खामियाजा इन सरकारों को भुगतना पड़ेगा। सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक
रूप से कफन अपने ऊपर डालकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए कि ‘सरकार रोज़गार
दो या फिर कफन दो’। इस मौके पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/DSC_0209.jpg)
प्रदेश प्रमुखमहासचिव शोएब अहमद,प्रदेशसचिव यूवजन अनम मालिक, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मला आर्य, युवजन सभा ज़िला अध्यक्ष मुशीर नवाब युवजन सभा महानगर अध्यक्ष उमेश राणा मुलायम यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इकराम राजेश आर्य,शिवम् सिरोही, विशाल,आकाश, वरुण मोहित,भूरा, निखिल,तन्नू पवार,मोहन कश्यप,राजेश आर्य,राजकुमार,ताज़ीम अंसारी,नरसिम्हा,सलमान, रहीस,ज़ीशान,अमीर जैना,इत्यादि मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595