बारिश का कहर तेज बहाव में पलटी स्कूल की बस चालक बिना बच्चों को लिए वापस आ रहा था

बारिश का कहर तेज बहाव में पलटी स्कूल की बस चालक बिना बच्चों को लिए वापस आ रहा था
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि मंगलवार सुबह 6.25 बजे एमडीएम स्कूल की बस बच्चों को लेने थ्वालखेड़ा जा रही थी। इस बीच किरोड़ा नाले में जलस्तर बढ़ गया। प्रबंधक धर्मेंद्र चंद्र को सूचना मिली कि किरोला नाला बढ़ रहा है तो उन्होंने चालक को वापस आने को कहा। इसके बाद चालक बिना बच्चों को लिए वापस आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  राजनैतिक पार्टिया दरकिनार आम जनता पर चालान की तलवार

कुमाऊं मंडल के कई स्थानों में तेज बारिश हो रही है। इससे नदी और नाले उफान पर हैं। इस वजह से मंगलवार सुबह टनकपुर में बच्चों को स्कूल लाने के लिए जा रही बस किरोड़ा नाला के तेज बहाव में आकर पलट गई। किसी तरह चालक-परिचालक ने अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गणेश जी के पूजन के साथ प्राचीन 18 दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ>VIDEO

वापसी के दाैरान किरोड़ा नाले के किनारे पर बस तेज बहाव की चपेट में आ गई और पलट गई। बस में चालक कमलेश सार्की व परिचालक योगेश पंत ही थे। बस नाले में गिरने से बस का आगे का बाया शीशा टूट गया। जिससे चालक परिचालक उस से बाहर निकल आए। दोनों को चोट आई है। दोनों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।