संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | – आज आम आदमी पार्टी से 59 विधानसभा हल्द्वानी से दावेदार समित टिक्कू से खास बातचीत की गई | विधानसभा चुनावो को लेकर टिक्कू का कहना है , विश्व में एक विषम परिस्थिति से गुजर रहा है समित ने सभी देशवासियों से अपील की, कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए फेस मास , सैनिटाइजर का प्रयोग करें उचित दूरी बनाए रखें,विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं | विधानसभा 2022 के चुनावों की तैयारी फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर जूम एप इत्यादि के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी का प्रचार प्रसार किया जाएगा ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/vigyapan-4-24-836x1024-34.jpeg)
समित का कहना है आम आदमी पार्टी जनता के लिये जैसे कार्य दिल्ली में कर रही है ,यहां भी सोशल मीडिया के माध्यम से मीडिया के माध्यम से हम जनता के बीच पहुँचकर अपनी पार्टी के कार्यों को लेकर जाएंगे ,टिक्कू का कहना है कि सरकार के द्वारा अपोजीशन पार्टियों को भी सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए ,हमने एक जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी होने के नाते प्रोटोकॉल के तहत आम आदमी पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/15_03_2019-poll_19046549.jpg)
,कार्यकर्ताओं के द्वारा काफी कम संख्या में जनता के बीच पहुंचकर पार्टी की विचारधारा एवं कार्यों को रखा जाएगा, वही सवाल किए जाने पर हल्द्वानी विधानसभा में आपके द्वारा क्या प्राथमिकताएं हैं समित का कहना है कि सबसे गंभीर समस्या है मालिकाना हक जो व्यक्ति पिछले कई दशकों से निवास कर रहा है ,आज तक उसको मालिकाना हक नहीं मिल पाया है सबसे प्रथम जो प्राथमिकता आम आदमी की पार्टी के रहेगी आम आदमी को मालिकाना हक की एक ठोस नीति बनाई जाएगी ,शहर की यातायात व्यवस्था के मद्देनज़र पार्किंग के लिए कुछ स्थान चिन्हित किए जाएंगे ,जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके एवं शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, समिति का कहना है कि कोरोना काल से ही आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं , जनता को राशन दवाइयां या कोई भी समस्या आई है उसके लिए आम आदमी पार्टी के द्वारा हमेशा सहयोग किया गया है, वही उनके द्वारा कहा गया कि हम मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेंगे ,जितनी अच्छी नियत के साथ हमारी पार्टी ने दिल्ली में कार्य किए हैं उससे बेहतर हम उत्तराखंड राज्य का नवनिर्माण करेंगे , समित का कहना है कि एक बार जनता हमको अपना आशीर्वाद स्वरूप मौका दे हम जनता के विश्वास पर पूर्णता खरे उतरेंगे वही उनके द्वारा कहा गया है कि राज्य में सरकार आम आदमी पार्टी ही बनाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595