आनन्द सिंह दरम्वाल ने कहा कि जनपद में जहां भी विकास कार्य हो रहें है कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।
अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों के लिए कोई भी प्रस्ताव बनाया जाता है तो उसमें जनप्रतिनिधियों की भागेदारी भी सुनिश्चित की जाए।
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उपाध्यक्ष आनन्द सिंह दरम्वाल ने सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को फटकार लगते हुए कहा कि पहले तो आपका विभाग का कार्य नहीं करता है यदि उस कार्य को हम करवाते हैं उस कार्य को रोकने सिचाई विभाग के जेई कार्य रोकने पहुंच जाते हैं |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/DSC_0303.jpg)
बरसातों में ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिया ध्वस्त हो गई क्या व्यक्ति नहर में गिरकर चोटिल होते हुए घर पहुंचेगा वही उनके द्वारा कहा गया है कि विभागीय अधिकारी वहां पहुंचकर ग्रामीणों के कार्य में डालते हैं आपका विभाग का कर्मचारी 10 बार पहुंचकर काश्तकार को रिपोर्ट कराने बंद करवाने की धमकी देकर डराते धमकाते है ,उनके द्वारा विभाग पर भी आरोप लगाया गया कि एक और आपका विभाग कोई भी कार्य नहीं करवाता है यदि हमारे द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर कोई कार्य किया जाता है उसमें विभाग का अधिकारी अड़गा लगाता है यदि भारी बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाती है ऐसे हालातों में काश्तकार क्या उस पुलिया का निर्माण नहीं करेगा वही संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी से आनंद सिंह दरम्वाल के द्वारा कहा गया है कि विकास कार्य के लिए सरकार द्वारा दी गई धनराशि हमारे फंड में स्थानांतरित कर दीजिए काम हम करवा लेंगे यदि आप से कार्य नहीं हो पा रहे है , वही उपाध्यक्ष आनन्द सिंह दरम्वाल ने सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से कहा आइंदा कोई अधिकारी रुकवाने आना नहीं चाहिये |
सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी के द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा कमेटी गठित की गई है इन कार्यों को करने के लिए जवाब में उपाध्यक्ष ने कहा है कि शासन के द्वारा जिला पंचायत को भी कुछ अधिकार सरकार द्वारा ही दिय गए हैं हम भी मनोनीत होकर ही इस पद तक पहुंचते हैं क्या ग्रामीण क्षेत्रों में किसान को क्षतिग्रस्त पुलिया बनाने के लिए पहले शासन से अनुमति लेनी अनिवार्यता है वहीं आनंद सिंह दरम्वाल के द्वारा बैठक के दौरान संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी को चेतावनी दी गई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी कार्य को रोकने के लिए किसी भी विभाग के संबंधित अधिकारी को आइंदा नहीं भेजा जाए
हम जनता के जनप्रतिनिधि हैं जवाबदेही हमारी बनती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595