संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी किसी भी शहर के विकास की रीढ़ की हड्डी होती है ट्रेने क्योकि देश विदेशो के सैलानी काफी बड़ी सख्या में ट्रेनों में ही करते है सफर | एक ओर कुमाऊ में पर्यटन एव व्यापार को बढ़ावा देने की बड़ी बड़ी घोषणाय की जा रही है | एक ओर रेलवे ट्रेनों के संचालन के लिए विधुत लाइन डाल रहा है |




विस्तारीकरण की बड़ी बड़ी बाते कर रहा है | वही दूसरी ओर कुमाऊं के प्रवेश द्वार के रेलवे स्टेशन के हालात बद बत्तर दिखाई देते है ,

जब देश विदेशो के सैलानी कुमाऊ घूमने आते है , कहते है अथिति देवो भव उन्ही अथितियो \ सैलानियोंका सर्वप्रथम स्वागत स्टेशन के मुख्य द्वार पर गंदगी – बेतहाशा बदबू से रूबरू कराया जाता है ,
क्या ऐसे कुमाऊ में पर्यटन एव व्यापार को बढ़ावा मिलेगा , कहा है शहर के जुझारू व्यापार के शीर्ष पदाधिकारी \ शासन प्रशासन जिनके द्वारा बड़े बड़े दावे किये जाते है , धरातल पर शून्य नज़र आते है ,


वही बात कि जाए तो रेलवे विभाग के अधिकारी भी आँखों पर पट्टी बांधे बैठे है , इसको क्या समझा जाए रेलवे अधिकारियो की लापरवाही \ मिलीभगत आखिर कब जागेगा रेलवे विभाग
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595