विश्वशनीय सूत्रों से हुआ ज्ञात कुछ महानुभाव बिना परमिशन के निर्माणों कार्यो को अपने निजी स्वार्थो के चलते दे रहे बढ़ावा ?
बिना परमिशन के बहुमंज़िला इमारतों के निर्माण आखिर संरक्षण – शह ?
प्रशासनिक अधिकारी एक तरफा कर रहे कार्यवाही – जनप्रतिनिधि
निर्माणाधीन बहुमंज़िला इमारते गरीबो की – जनप्रतिनिधि
हमने एक तरफा वोट किया इस लिये गरीबो के भवनों पर हो रही कार्यवाही – जनप्रतिनिधि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/DSC_0211.jpg)
कुमाऊँ कमिश्नर की कल कार्यवाही के बाद एक्शन के पश्चात नगर निगम एवम का प्राधिकरण रिएक्शन
बनभूलपुरा में बिना परमिशन के सभी निर्माणों पर बड़ी कार्यवाही अवैध निर्माण और भवनों को किया सील
आज की कार्यवाही के दौरान एक महानुभाव उलझे मिडिया से ?
अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ न सिर्फ नोटिस बल्कि तत्काल ध्वस्तीकरण की होगी कार्रवाई
सील करने के बाद भी कोई चोरी छिपे निर्माण करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा भी होगा दर्ज
बिना नक्शे के अवैध निर्माण कार्यो के खिलाफ नगर निगम और प्राधिकरण का यह अभियान लगातार रहेगा जारी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-31-at-08.38.47.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-31-at-08.38.48.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद बड़ी संख्या में अवैध निर्माण होने की शिकायत पर आज बनभूलपुरा में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और प्राधिकरण ने मोर्चा खोल दिया है। नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रुप से वनभूलपूरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। वहीं दूसरी तरफ मलिक के बगीचे में नगर निगम ने जेसीबी लगाकर एक बड़े निर्माण को ध्वस्त किया। अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230131_144756.jpg)
अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण और नगर निगम टीम का डंडा साथ में बनभूलपुरा पुलिस व मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय
बनभूलपुरा में कई अवैध निर्माण और भवनों को किया सील अभियान के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद बिना परमिशन के चल रहे सभी निर्माणों पर कार्यवाही के आदेशों के बाद प्राधिकरण की ताबडतोड़ कार्रवाई से हड़कंप मचा । इस इलाके में नगर निगम और प्राधिकरण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना नक्शा पास कराए लाइन 11, 12 और 17 में आठ बड़े निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/DSC_0224.jpg)
तीन भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया है। वहीं मलिक के बगीचे में आबिद रज़ा के अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया। एक दिन पहले सोमवार को आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान बनभुलपूरा में दो अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिये थे। आयुक्त ने नगर निगम और प्राधिकरण को भी फटकार लगाई थी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-31-at-08.38.47-1.jpeg)
हल्द्वानी में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और प्राधिकरण ने मोर्चा खोल दिया है।कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद बड़ी संख्या में अवैध निर्माण होने की शिकायत पर आज नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रुप से वनभूलपूरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। वहीं दूसरी तरफ मलिक के बगीचे में नगर निगम ने जेसीबी लगाकर एक बड़े निर्माण को ध्वस्त किया। अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/DSC_0225.jpg)
छापेमारी में क्षेत्र के सात बड़े भवनों को सील किया गया। साथ ही कई निर्माणाधीन भवनों को जेसीबी से तोड़ा गया, प्राधिकरण की इस कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मच गया, हालांकि इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अब अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ न सिर्फ नोटिस और तत्काल धवास्तिकरण की कार्रवाई होगी बल्कि सील करने के बाद भी चोरी से निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा। नगर निगम और प्राधिकरण का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595