अपना समर्थन देने पहुँचे इंटेक अध्यक्ष बिष्ट की फिसली ज़ुबान बोले चीन के सामने चुप यहाँ भौकते है

अपना समर्थन देने पहुँचे इंटेक अध्यक्ष बिष्ट की फिसली ज़ुबान बोले चीन के सामने चुप यहाँ भौकते है
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ”’ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

हल्द्वानी | एच पी मजदूर संघ का ” रोजगार जागरण संध्या ” धरना हल्द्वानी बुद्धपार्क तिकोनिया में लगातार 95 दिन भी जारी रहा, धरने को समर्थन देने आए पूर्व काबीना मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष इंटक माननीय हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि लाभ में चलने वाली कंप्यूटर निर्माता कंपनी एच पी का प्रदेश में बंद हो जाना ,सरकार की विफलता का जीता जागता उदाहरण है, उन्होंने कहा कि 95 दिनों से धरने पर बैठे एच पी कर्मचारियों को न्याय अवश्य मिलना चाहिए, उसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे एवं अपने वक्तव्य में हीरा सिंह बिष्ट के द्वारा कहा गया कि सरकार को चेताया गया है , कि या तो इन कर्मचारियों को रोजगार दें या फिर इन कर्मचारियों के बचे हुए वर्षों का पूर्ण मुआवजा दे ,

यह भी पढ़ें 👉  ईट राइट इंडिया मूवमेंट स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन कार्यशाला का आयोजन…देखे VIDEO

समर्थन में आए इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष एन के कपिल , जिला अध्यक्ष इंटेक नैनीताल प्रकाश मिश्रा, उधम सिंह नगर जनार्दन सिंह, प्रदेश सचिव इंटक दीप चंद्र पाठक, सुरेश कपिल, विनीत कपिल ,अध्यक्ष एचपी मजदूर संघ गंगा सिंह, निर्मल पंत , विनोद सिंह, धीरेंद्र मेहरा , प्रदीप तिवारी, विवेक रावत ,कीर्ति जोशी, ईश्वर जीना , पूजा आर्या ,प्रीति पंत आदि मौजूद थे