संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-63.jpg)
हल्द्वानी | देश में जहां एक और स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है ,वहीं वार्ड के कुछ पार्षद स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं ,आज हमारे द्वारा नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड नंबर 29 एवं वार्ड नंबर 28 का दौरा किया गया वही देखा गया कि वार्ड में इतनी गंदगी व्याप्त है वार्डो की गलिया कीचड़ से लबालब भरी पड़ी है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211216_085810-1.jpg)
नालियों में गंदगी पसरी हुई है वही देखने को मिला कि पेयजल लाइनें जो कि नालियों से होकर गुजर रही है वह भी पूरी तरह लीकेज हैं वही देखा जा रहा है कि इन्हीं पाइप लाइनों के सहारे होते हुए नालियों का दूषित पानी घरों में पहुंचता है , जिसके कारण संक्रमित बीमारियां फैलती है यदि बात की जाए तो चुनावों के समय आम जनता से बड़े-बड़े दावे वादे किए जाते हैं परंतु जमीनी हकीकत यह है कि वार्ड की जनता को सुविधाओं के नाम पर केवल झूठे आश्वासन ही दिए जाते हैं वहीं वार्ड के एक निवासी से बात करने पर ज्ञात हुआ कि वार्ड के पार्षद से वार्ड की गंदगी को लेकर जब शिकायत की जाती है ,तब पार्षद का कहना है कि नगर निगम मेयर हमको काम नहीं करने देता , यदि बात की जाए तो जब वोट जनता ने आपको दिया है जनता ने आप को चुना है आपके द्वारा ही बड़े-बड़े दावे और वादे किए गए हैं तो वार्डो की सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम को दोषी ठहराना कहां तक उचित है ,वही वार्ड की जनता में ऐसी गंदगी को देखते हुए भारी आक्रोश व्याप्त है , देखा गया कि वार्ड में पसरी गंदगी से होकर स्कूली बच्चे वार्ड के निवासी इसी गंदगी भरे मार्ग से गुजरने को मजबूर आखिर नगर निगम वार्डो के हालात कब सुधरेंगे यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर आखिर कब तक आम जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाते हुए अपनी नेतागिरी चमकाने में लगे रहेंगे जनप्रतिनिधि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595