एस एस पी नैनीताल महोदया की एक नई पहल प्राण रक्षक ऑक्सीजन ग्रीन कोरिडोर बनाया

एस एस पी नैनीताल महोदया की एक नई पहल प्राण रक्षक ऑक्सीजन ग्रीन कोरिडोर बनाया
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वर्तमान समय में बढ़ रहे वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान हल्द्वानी के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को प्राण रक्षक ऑक्सीजन की अत्यधिक आवश्यकता हो रही है जिस कारण प्राण रक्षक ऑक्सीजन (oxygen cylinder) को ऑक्सीजन प्लॉट से हल्द्वानी के अस्पतालों तक लाने के लिए बनाए गए ग्रीन कोरिडोर में उत्तराखंड पुलिस जनपद नैनीताल की ओर से विशेष इंतजाम किये गये हैं । ऑक्सीजन प्लांट से रवाना होने वाले ट्रकों की सुरक्षा का खास ध्यान रखने हेतु उत्तराखंड पुलिस जनपद नैनीताल की ओर से मय पुलिस बल के स्क्वार्ट लगाया गया है, जो ऑक्सीजन वाहन को बिना किसी अवरोध के, यातायात को दुरूस्त करते हुये समय से अस्पताल तक पहुंचाने में विशेष योगदान देने हेतु इंतजाम किये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-रामपुर हाईवे के चैड़ीकरण हेतु विकास भवन से आर्क होटल तक स्थलीय निरीक्षण किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया प्रियदर्शिनी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट से हल्द्वानी तक आने में रूट में पडने वाले थाना, प्रभारी चौकी प्रभारी, प्रभारी यातायात हल्द्वानी, सी0पी0यू हल्द्वानी को निर्देशित किया गया है कि प्राण रक्षक ऑक्सीजन ट्रक के आने-जाने के समय किसी भी प्रकार से रोड बाधित नहीं होने पाये, और ऑक्सीजन वाहन को अस्पताल तक समय से पहुंचाने हेतु पूरे रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा पुलिस द्वारा ट्रैफिक पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे ऑक्सीजन वाहनों को अस्पतालों तक ले जाते समय कम से कम समय लगे, और ऑक्सीजन वाहन को प्लॉट से अस्पताल तक पहुंचाया जा सके तथा मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष के आवास पर पहुँचे व्यापारी नेता
प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...