![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/31808795_m-be3bda4d.jpeg)
NEWS हालात-ए-शहर (अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्रीमती प्रीतिप्रिय दर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल महोदया के निर्देश मे चलाये जा रहे आपरेशन वज्रपात के तहत विगत दिनों देवेन्द्र सिंह पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल महोदय के पर्यवेक्षण में,डाॅ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी महोदय व भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में लालकुआं क्षेत्र के स्मैक का कारोबार करने वाले व स्मैक का उपयोग करने वाले सन्दिग्धों पर एस0ओ0जी नैनीताल के द्वारा लगातार निगरानी तथा नशे के कारोबारियों पर निरन्तर पकड़ बनाने को लेकर की रही थी ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-22.05.51-115-886x1024.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-31-at-12.04.57-24-1024x640-84.jpeg)
जिसके फलस्वरूप एस0ओ0जी नैनीताल की सूचना पर दिनांक 23-04-2021 को संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं केे नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 संजय बृजवाल हे0कानि0 दीपक अरोड़ा एस0ओ0जी0, हे0कानि0 पदम सिह, कानि0 भानू प्रताप, के द्वारा सुभाष नगर पुराने बैरियर पर चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति निवासी राजपुरा नई बस्ती वार्ड न0-13 हल्द्वानी उम्र- 27 वर्ष के कब्जे से 101 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किये गये व्यक्ति द्वारा इतनी भारी मात्रा में लाये गये स्मैक के श्रोत के संबंध में पुलिस की पूछताछ में अभि0गण द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को उसके एक साथी निवासी राजपुरा द्वारा किच्छा निवासी सलीम से खरीद कर ऊॅचे दामों में हल्द्वानी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचने के बारे में जाना बताया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-24-at-02.54.22-830x1024.jpeg)
जिस सम्बन्ध में उक्त निवासी व्यक्ति के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत 101 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना , मुकदमा अपराध संख्याः- 114/21,धाराः- 8/21एनडीपीएस एक्ट, कार्यवाही की जा रही है साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में स्मैक तस्करों के विरुद्ध आपरेशन वज्रपात के तहत अन्य बड़े स्मैक तस्करों का चिन्हीकरण व उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रचलित है ।
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम , संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ,उ0नि0 श्री संजय बृजवाल, हे0कानि0 दीपक अरोड़ा एस0ओ0जी0,हे0कानि0 पदम सिह, कानि0 भानू प्रताप, कानि0 कुन्दन कठैत, कानि0 वीरेन्द्र चैहान ,घटना की कार्यवाही मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/halat-a-shahr-9-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595