![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-28.jpeg)
हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज नगर निगम हल्द्वानी में तहसील दिवस का आयोजन हुआ
आज के तहसील दिवस पूर्व पार्षद के नेतृत्व में इन्द्रानगर बनभूलपुरा हल्द्वानी के बहुत से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे | तहसील दिवस में उपस्थित कुमाऊ आयुक्त महोदय को पूर्व पार्षद ने अवगत करते हुए कहा कि इन्द्रानगर बनभूलपुरा में सैकड़ों परिवारों के पास पानी के कनेक्शन नहीं है उनके पास B.P.L के राशन कार्ड नहीं है ओर वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है उनको भी निशुल्क पानी के कनेक्शन दिए जाए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-07-at-05.49.44-1024x461.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/239982142_1583252975339864_1940356414100816865_n-15-1024x910.jpg)
पूर्व पार्षद ने कहा कि इन्द्रानगर बड़ी सड़क जो कई वर्षों से पूरी तरह से टूट चुकी है उक्त सड़क में गहरे गहरे गडडे हो चुके है लोगो का चलना मुश्किल हो गया है,आय दिन कोई ना कोई दुर्धटना होती है तहसील दिवस में इन्द्रानगर वार्ड 32 में उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करने कि मांग कुमाऊ आयुक्त से की , साथ ही अनेक स्थानों पर टूटी पुलियो का निर्माण करने की माग की इन्द्रानगर वार्ड 32 में खराब पड़ी स्टेट लाइट ठीक करने की मांग की गई ,
मदीना मस्जिद इन्द्रानगर के सदर ने पेयजल ना आने की माग की साथ ही महम्मदी चोक इन्द्रानगर की पुलिया व सड़क निर्माण करने की माग की
आज के तहसील दिवस में अनेक महिलाओं ने विधवा पेंशन ,ना आने की शिकायत कि एवं बड़ी संख्या मे महिलाओं ने अपनी अपनी समस्याओं से कुमाऊ कमिश्नर को अवगत कराया
तहसील दिवस में पूर्व पार्षद ने नहीं किया पालन सरकार की गाइड लाइन का अपने छेत्र से अत्याधिक संख्या में लोगो को लेकर पहुंचे नगर निगम सभागार में न ही शोसल डिस्टेंसिंग न ही फेस मास्क ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595