अपने वोट की कीमत को समझे-कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी

अपने वोट की कीमत को समझे-कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी
ख़बर शेयर करें -

सही आकलन के साथ सक्षम का करें चुनाव। आपका एक वोट पूरी व्यवस्था को बदल सकता है।

  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने उत्तराखंड आंदोलन का मुख्य केंद्र खटीमा की धरती से नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र की जनता से व्यवस्था परिवर्तन का किया आह्वान और कहा “सही आकलन के साथ सक्षम का करें चुनाव” और व्यवस्था परिवर्तन हेतु वोट का सही इस्तेमाल कर सही का चुनाव करें।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने आज खटीमा और नानकमत्ता विधानसभा में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
खटीमा विधानसभा के दरियानाथ, बिगराबाग, सिसैया, सत्रह मिल, बाइसपुल, ख़िलड़िया और भगचुरी गांव में तथा नानकमत्ता विधानसभा के चारुबेटा, झनकट, इस्लामनगर और नगर पालिका खटीमा के वार्ड 19 मे जनसभाओं नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क के माध्यम से ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड सरकार फिल्म इंड्रस्टी को बढ़ावा देती है तो उत्तराखण्ड विश्व विख्यात होगा-तनवीर दुर्रानी >VIDEO

जनता से मिल रहे अभूतपूर्व प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत होकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि आप सबको अपने वोट की कीमत को समझना होगा, आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। सोच समझ के साथ सही आकलन कर सक्षम व्यक्ति का चुनाव आपको विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगा और भावनाओ में बहकर अगर वोट गलत को दे दिया तो फिर 5 साल आपके पास पछतावा ही रह जायेगा।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि खटीमा/नानकमत्ता की जनता से उनका पुराना नाता है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि खटीमा/नानकमत्ता की जनता सही चुनाव करेगी जैसा उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में किया था।

यह भी पढ़ें 👉  अतीक के बेटे असद एवम शूटर के एनकाउंटर पर राजनेताओ की प्रक्रियाएं सरकार पर लगाए गंभीर आरोप ,,,,,

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड के किसानों और जवानों को और बेटी अंकिता भंडारी को कांग्रेस ही न्याय दे सकती है। इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को संसद पहुँचाकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करें।

उपनेता प्रतिपक्ष/विधायक खटीमा भुवन कापड़ी ने कहा कि वर्तमान सांसद महोदय खुद हार स्वीकार कर चुके है इसलिए जगह जगह जनता से माफी मांग रहे है। खटीमा और नानकमत्ता की देवतुल्य जनता समझदार है और कांग्रेस के हाथ को मजबूत कर क्षेत्र के रुके विकास को गति देने का कार्य करेगी।
विधायक नानकमत्ता गोपाल सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस शासन में हमेशा ही थारू समाज का सर्वागीण विकास हुवा है इसलिए थारू समाज ने हमेशा कांग्रेस के हाथ को मजबूती दी है। नानकमत्ता और खटीमा क्षेत्र मे विकास को गति देने के लिए हम सभी को कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जीताकर संसद पहुँचाना है।

यह भी पढ़ें 👉  गुर्जरों ने किया सरकारी वन भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई-शशि कला एसडीओ फारेस्ट

इस दौरान पीसीसी सदस्य बॉबी राठौड़, खटीमा नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद्र, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य, कल्पना कन्याल, नवीन जोशी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष), रमेश रौतेला, दीपक कुमार, खतीजा मलिक, अशोक राणा, संतोष चंद्र, प्रदेश संगठन सचिव गिरीश पपनै, पंकज टम्टा, कुंदन चंद्र, भरत पाण्डे, पीसीसी लीला चंद्र, उमेश चंद्र, प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार सहित दर्जनों कांग्रेसी, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के जनसंपर्क अभियान के सारथी बने।

कल काँग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी नैनीताल जिले की नैनीताल, भीमताल और हलद्वानी विधानसभा में रोड शो और जनसंपर्क करेंगे।

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...