उपनल कर्मचारियों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मांगी इच्छा मृत्यु

उपनल कर्मचारियों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मांगी इच्छा मृत्यु
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज संयुक्त मोर्चा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राय बहादुर स्व हरिप्रसाद टम्टा पार्क तिकोनिया मैं आज सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया तथा उपनल कार्यालय का घिराव किया गया व सभी कर्मचारियों ने महामहिम राष्ट्पति महोदय प्रधानमंत्री महोदय तथा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, तथा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से इच्छामृत्यु की माँग की गई

उपनल कर्मचारियों ने अपनी वर्षों से लंबित जायज मांगों को लागू करवाने के संबंध में अवगत कराया नैनीताल जिले में कार्यरत प्रत्येक विभाग के उपनल कर्मचारियों ने इस कार्य बहिष्कार में प्रतिभाग किया सभी विभागों के उपनल कर्मचारी द्वारा कहा गया कि यदि राज्य सरकार को भी हमारी मांगों पर सकारात्मक में नहीं देती है तो हम सभी कर्मचारी इन 2 दिनों के कार्यबहिष्कार के बाद आगामी अक्टूबर माह में पूर्ण रुप से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन और सरकार की स्वयं की होगी मांगे निम्नवत है

यह भी पढ़ें 👉  ओपीडी वालो के लिए खुशखबरी सुशीला तिवारी अस्पताल में निशुल्क दवाइयां मिलना शुरू

1 माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल श्रम न्यायालय के आदेशानुसार उपनल कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन तथा नियमितीकरण हेतु नियमावली बनाई जाए !
(2) जिन विभागों में अधिसंख्य उपनल कर्मचारी कार्यरत है उन पदों को x कैडर के पद के रूप में मानते हुए उपनल कर्मचारी की सेवाएं समाप्त न की जाए तथा विभिन्न विभागों से हटाए गए कर्मचारियों की बहाली की जाए तथा तत्काल वेतन वृद्धि की जाए!
(3) जनपदों पर उपनल कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उन पदों पर राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय योजित बिशेष याचिका में अंतिम आदेश पारित होने तक उपनल कर्मियों के पदों पर भर्ती न की जाए अर्थात राज्य सरकार द्वारा की जा रही नई भर्तियों में उपनल से कार्यरत कार्मिकों के पदों पर रिक्त में दर्शाया जाए (4) जिन विभागों द्वारा कतिपय कारणों से उपनल कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई तदोपरांत कर्मचारी को पुनः विभाग में सेवायोजित किया गया है उन उपनल कर्मचारियों की बीच की अवरुद्ध सेवाओं को काल्पनिक रूप से निरंतर सेवा मैं परिवर्तित किया जाय !
(5)सेवा के दौरान किसी उपनल कर्मचारी की दुर्घटनावश निधन होने की दशा मैं कर्मचारी को 20 लाख की बीमा एवं आश्रित को नौकरी का लाभ दिया जाय !आज उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ दिनांक 7 सितंबर 2021 को हल्द्वानी उपनल कार्यालय को बंद कराया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  गुजरात के मोरवी ब्रिज हादसे पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कही ये बात…देखे VIDEO

पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया कि उपनल से हटाए गए कर्मचारियों की बहाली नहीं हो रही है जबकि नए लोगों को नियुक्तियां दी जा रही हैं उपनल की सभी विज्ञप्ति वेबसाइट पर नहीं दिखाई जा रही गोपनीय रूप से नए कर्मचारी को नियुक्ति दी जा रही है! रैली मैं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया मनोज जोशी, रमेश शर्मा, पूरन भट्ट, गणेश गोश्वामी, तेजा बिष्ट, ललित उपाध्याय, हर्षवर्धन लोहनी, दीप जोशी, गणेश पुरोहित, रघु रावत ,पूनम, मनोहर, गीता सलाल सपना, ममता, हेमंत जलाल, बीना, प्रकाश सनवाल, जगदीश आर्या,पंकज बिष्ट, योगेश मिश्रा, विनोद जोशी, सूंदर नैनवाल, मुकेश भट्ट, सुरेंद्र आदि ,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...